रोहतक: प्रदेश में दस की दस सीटों पर भाजपा अपना परचम लहराना चाहती है, जिसके लिए पार्टी ने चुनावों की तैयारियां तेज कर दी है. प्रदेश की हर सीट पर नजर रखने के लिए पार्टी ने रोहतक को चुना है. यहां से पार्टी अपनी हर गतिविधि को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश करेगी.
रोहतक लोकसभा सीट के सहप्रभारी विश्वास सारंग ने मंगलवार के दिन पार्टी कार्यलय पर कार्यकर्ताओं से बात-चीत कर आगे की रणनीति तय की. विश्वास सारंग ने प्रत्याषियों की घोषणा पर बोलते हुए कहा कि सही समय पर सभी उम्मीदवारों को एलान कर दिया जाएगा. साथ ही गठबंधन के कयासों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा फिलहाल किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी.
विश्नास सारंग ने बताया कि पार्टी आलाकमान ने रोहतक को चुनावों में कंट्रोल रूम बनाने का अहम निर्णय लिया है. साथ ही कहा कि प्रदेश की पूरी राजनीतिक हलचल पर हमारी नजर यहां से रहेगी. उन्होंने बताया कि चुनावों की घोषणा से लेकर मतगणना तक के कार्यक्रमों को संभालने के लिए सभी इंचार्ज भी बना दिए गए हैं.
राहुल गांघी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर चोरी की बात करेंगे तो फिर जीजा, साले और दीदी का भी कहीं ना कहीं जिक्र हो जाएगा. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ने तो देश के सम्मान और एकता की चौकीदारी की है. इस अभियान में हम सब उनके साथ है.