ETV Bharat / state

प्रदेश की 10 सीटों पर बीजेपी की नजर, रोहतक होगा पार्टी का कंट्रोल रुम

बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए अब एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. बीजेपी आलाकमान की तरफ से चुनावों से पहले हर जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इन लोकसभा चुनावों में अपना पूरा दम खम लगा दिया है. इसी कड़ी में प्रदेश की 10 सीटों पर नजक रखने के लिए पार्टी ने अपना कंट्रोल रुम रोहतक में बनाया है.

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 5:24 PM IST

रोहतक: प्रदेश में दस की दस सीटों पर भाजपा अपना परचम लहराना चाहती है, जिसके लिए पार्टी ने चुनावों की तैयारियां तेज कर दी है. प्रदेश की हर सीट पर नजर रखने के लिए पार्टी ने रोहतक को चुना है. यहां से पार्टी अपनी हर गतिविधि को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश करेगी.

रोहतक लोकसभा सीट के सहप्रभारी विश्वास सारंग ने मंगलवार के दिन पार्टी कार्यलय पर कार्यकर्ताओं से बात-चीत कर आगे की रणनीति तय की. विश्वास सारंग ने प्रत्याषियों की घोषणा पर बोलते हुए कहा कि सही समय पर सभी उम्मीदवारों को एलान कर दिया जाएगा. साथ ही गठबंधन के कयासों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा फिलहाल किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी.

विश्वास सारंग

विश्नास सारंग ने बताया कि पार्टी आलाकमान ने रोहतक को चुनावों में कंट्रोल रूम बनाने का अहम निर्णय लिया है. साथ ही कहा कि प्रदेश की पूरी राजनीतिक हलचल पर हमारी नजर यहां से रहेगी. उन्होंने बताया कि चुनावों की घोषणा से लेकर मतगणना तक के कार्यक्रमों को संभालने के लिए सभी इंचार्ज भी बना दिए गए हैं.

राहुल गांघी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर चोरी की बात करेंगे तो फिर जीजा, साले और दीदी का भी कहीं ना कहीं जिक्र हो जाएगा. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ने तो देश के सम्मान और एकता की चौकीदारी की है. इस अभियान में हम सब उनके साथ है.

रोहतक: प्रदेश में दस की दस सीटों पर भाजपा अपना परचम लहराना चाहती है, जिसके लिए पार्टी ने चुनावों की तैयारियां तेज कर दी है. प्रदेश की हर सीट पर नजर रखने के लिए पार्टी ने रोहतक को चुना है. यहां से पार्टी अपनी हर गतिविधि को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश करेगी.

रोहतक लोकसभा सीट के सहप्रभारी विश्वास सारंग ने मंगलवार के दिन पार्टी कार्यलय पर कार्यकर्ताओं से बात-चीत कर आगे की रणनीति तय की. विश्वास सारंग ने प्रत्याषियों की घोषणा पर बोलते हुए कहा कि सही समय पर सभी उम्मीदवारों को एलान कर दिया जाएगा. साथ ही गठबंधन के कयासों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा फिलहाल किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी.

विश्वास सारंग

विश्नास सारंग ने बताया कि पार्टी आलाकमान ने रोहतक को चुनावों में कंट्रोल रूम बनाने का अहम निर्णय लिया है. साथ ही कहा कि प्रदेश की पूरी राजनीतिक हलचल पर हमारी नजर यहां से रहेगी. उन्होंने बताया कि चुनावों की घोषणा से लेकर मतगणना तक के कार्यक्रमों को संभालने के लिए सभी इंचार्ज भी बना दिए गए हैं.

राहुल गांघी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर चोरी की बात करेंगे तो फिर जीजा, साले और दीदी का भी कहीं ना कहीं जिक्र हो जाएगा. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ने तो देश के सम्मान और एकता की चौकीदारी की है. इस अभियान में हम सब उनके साथ है.

रोहतक। हरियाणा में 10 सीटों के चुनाव की रणनीति के लिए  भाजपा का कंट्रोल रूम होगा रोहतक

लोकसभा चुनाव सहप्रभारी विश्वास सारंग का बयान सभी 10 सीट जितने के लिए चल रहा है मंथन

प्रदेश कार्यलय में भाजपा संगठन के पदाधिकारियों से की चर्चा

कांग्रेस पर किया कटाक्ष, कांग्रेस के पास नही है देश के लिए कोई नीति

देश मे दोबारा बनेगी भाजपा की सरकार, नरेंद्र मोदी फिर बनेगें प्रधानमंत्री।

एंकर रीड़:-प्रदेश में दस की दस  लोकसभा सीटे जीतने के लिए बीजेपी  एड़ी चोटी का जोर लगा रही है,ओर पूरे चुनाव पर निगाह रोहतक से रखी जाएगा,व्यवस्थाओ को अमलीजामा पहनाने के लिए अलग अलग कार्यक्रमो के इंचार्ज भी बनाए गए,प्रदेश की दस सीटे कैसे जीती जाए इसके लिए भी रणनीति तैयार की गई,ये कहना है  रोहतक लोकसभा शह प्रभारी विश्वाश शारंग का।उन्होंने कहा समय पर प्रदेश में प्रत्यासियो की घोषणा की जाएगी,उन्होंने गठबंधन के कयासों पर भी विराम लगाया ओर  कहा बीजेपी किसी के साथ गठबंधन करेगी।

वीओ:-1 रोहतक लोकसभा के सहप्रभारी विश्वास सारंग ने कहा है कि हरियाणा में लोकसभा की दस की दस सीटों को जीतने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है और प्रदेश में चुनाव में इसका कंट्रोल रूम रोहतक होगा।यही नही उन्होंने कहा यहा रोहतक से ही पूरे चुनाव अभियान पर निगाह रखी जायेगी।शह प्रभारी विश्वाश सारंग ने कहा कि चुनाव की घोषणा से लेकर मतगणना तक के कार्यक्रम सुनिश्चित किये गए है,उन्होंने कहा इसके लिए इंचार्ज की बनाए गए है विश्वाश शारंग आज रोहतक में थे और प्रदेश कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव को लेकर  चर्चा कर रहे बाद में प्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा बीजेपी प्रदेश में दस की दस सीटों को जीतेगी ओर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएंगे।

वीओ:-2 लोकसभा सह प्रभारी
विश्वाश ने स्पष्ठ किया है वो प्रदेष में अकेले चुनाव लड़ेगी ओर किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नही करेगी,साथ ही प्रत्यासियो की घोषणा पर भी उन्होंने कहा कि समय पर ओर जल्द ही चुनाव प्रत्यासियो की घोषण हो जाएगी।विपक्ष द्वारा चैकीदार को चोर कहने के सवाल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अगर  चोरी की चर्चाए चलेगी तो फिर जीजा,साले ओर दीदी का भी कही ना कहि जिक्र जरूर होगा उन्होंने कहा प्रदेश के किसानों की जमीनें किसने बेची इस पर भी चर्चा होगी,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तो देश के सम्मान की अस्मियता की एकता की चौकीदारी की है और इस अभियान में हम सब शामिल है।गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर के निधन के बाद नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाने के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में जरूरी है कि सरकार चले,पर्रिकर के सपनो का गोवा कहि विकास की पटरी से ना उतरे इसलिए ये जरूरी था।

बाइट:-विश्वास सारंग रोहतक लोकसभा चुनाव सह प्रभारी

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/b94e13deff539d9207b5edad39f9065d20190319093225/6ffc99d645e5714a19b9b0a5c4770c6320190319093225/da1c22
2 files 
ROHTAK BJP MEETING BYTE VISHVAS SARANG-.mp4 
ROHTAK BJP MEETING SHOTS-1.mp4 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.