रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की जंग से पहले कांग्रेस में ही जंग देखने को मिल रही हैं. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भूपेंद्र हुड्डा टिकट बेचने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अशोक तंवर के इन आरोपों से जहां हरियाणा की राजनीति गरमा गई हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर ने अशोक तंवर के बयान का समर्थन किया है.
टिकटों को बेचती है कांग्रेस-ग्रोवर
अशोक तंवर के बायन का समर्थन करते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि अशोक तंवर की पीड़ा जायज है. उन्होंने 5 साल कांग्रेस के लिए काम किया लेकिन आखिरी वक्त में उन्हें ही दर किनार कर दिया गया. मनीष ग्रोवर ने कहा कि अशोक तंवर ठीक बोल रहे हैं. बीजेपी पहले से ही ये बोलती आई है कि कांग्रेस टिकटों की खरीद-फरोख्त करने वाली पार्टी है.
हुड्डा पर ग्रोवर ने साधा निशाना
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मनीष ग्रोवर ने कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि केंद्रीय स्तर पर कांग्रेस खत्म हो चुकी है. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाते हुए ग्रोवर ने कहा कि पिछले 5 साल में हुड्डा ने कांग्रेस को मजबूत करने की जगह सिर्फ तंवर को हटाने की कोशिश की है.
ये भी पढ़िए: दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे अशोक तंवर, बोले- 5 करोड़ में बिकी सोहना सीट
अशोक तंवर ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की टिकटों को लेकर कांग्रेस में जमकर बवाल हुआ. पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने हरियाणा में कांग्रेस की टिकट 5 करोड़ में बेचने के आरोप लगाया. 10 जनपथ के बाहर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि टिकट का बंटवारा पैसे के आधार पर हो रहा है. अशोक तंवर ने कहा कि पार्टी ने सोहना विधानसभा सीट की टिकट पांच करोड़ रुपये में बेच दी है.