रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज रोहतक में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश चुनाव कार्यालय का विधिपूर्वक हवन कर उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला सहित बीजेपी के कई पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे.
प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने आज पार्टी के प्रदेश चुनाव कार्यालय का हवन कर उद्घाटन किया गया है. जिस तरह से पार्टी की कल मीटिंग हुई उसमें चुनाव प्रबधंन को लेकर चर्चा हुई. साथ ही ऐसे अनुमान लगाए जा रहे है कि आज से नवरात्रों की शुरुवात हो गई है. शायद आज बीजेपी की पहली लिस्ट जारी की जाएगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि कल जो हमारी मीटिंग हुई उसमें चुनाव प्रबधंन और व्यवस्था को लेकर विस्तारकों के साथ-साथ सांसद और मंत्रियों की बैठक हुई थी. जहां उन्होंने कहा की किसी मंत्री, सांसद के बेटे और बेटी को टिकट नहीं दिए जाएगें साथ ही अब ये विषय पुराना हो गया है.
हरियाणा की जनता की हाथ में हैं फैसला
डूमरखां के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा जब लोकसभा की टिकट तय नही हुई थी. उससे पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. आज प्रदेश चुनाव कार्यालय सुचारू रुप से चले, उसके लिए पवित्र हवन किया गया है.
उन्होंने कहा यहां तमाम बड़े नेता उपस्थित है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के नेताओ ने 75 पार नही करने देने पर कहा कि ये लोकसभा में भी यही कहते थे जबकि लोकसभा में इनकी सरकार बुरी तरह हार गई. अब जीत और हार हरियाणा की जनता के हाथ में है कि वो किसका साथ देगी.
ये भी पढे़- आज शाम 4 बजे दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों का होगा ऐलान