ETV Bharat / state

हरियाणा की नई आबकारी नीति पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कटाक्ष, बोले- सरकार की गलत नीतियों की वजह से बढ़ी नशाखोरी - rohtak latest news

रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति (bhupinder singh hooda on new excise policy haryana) को लेकर सवाल उठाए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस कर्नाटक की तर्ज पर महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और शिक्षा के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी.

bhupinder singh hooda on new excise policy haryana
हरियाणा की नई आबकारी नीति पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कटाक्ष
author img

By

Published : May 15, 2023, 5:03 PM IST

रोहतक: हरियाणा सरकार की नई आबकारी नीति पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सवाल उठाते हुए कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से प्रदेश का युवा नशे की गर्त में जा रहा है. प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने का काम नहीं कर रही है और ना ही युवाओं को हरियाणा में रोजगार मिल रहा है. उन्होंने हरियाणा में शराब घोटाला का आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर मैदान में उतरेगी. कर्नाटक में भी इन्हीं मुद्दों की वजह से कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है.

हरियाणा सरकार ने नई आबकारी नीति की घोषणा की है और इससे 10 हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्रदेश को मिलने की बात की जा रही है. इसी आबकारी नीति को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने इसे हरियाणा में शराब का सबसे बड़ा घोटाला बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह तक नहीं पता है कि प्रदेश में कितनी शराब बन रही है और कितने ट्रक कहां जा रहे हैं.

पढ़ें : हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक, भूपेंद्र हुड्डा ने दी आगामी रणनीति की जानकारी

यही नहीं युवाओं के लिए ना खेल स्टेडियम हैं और ना ही रोजगार. इसलिए प्रदेश का युवा नशे की गिरफ्त में जा रहा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक जिले के गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांव का दौरा करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में हरियाणा में युवाओं के लिए स्टेडियम और रोजगार के बेहतर साधन उपलब्ध थे.

जिसे मौजूदा सरकार संभाल नहीं पाई. हरियाणा का युवा खेल और नौकरियां नहीं मिलने की वजह से नशे की तरफ जा रहा है. उन्होंने भाजपा-जजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसे तो यह जानकारी भी नहीं है कि प्रदेश में कितनी शराब बन रही है और उसकी सप्लाई कहां हो रही है. उन्होंने कहा कि यह उनका आरोप नहीं है बल्कि सीएजी की रिपोर्ट में भी इसका हवाला दिया गया है. इससे साफ होता है कि हरियाणा में शराब घोटाला हो रहा है.

पढ़ें : हरियाणा में मई में उफान पर सियासी पारा, जनता के दरबार में नेताओं की बढ़ती जा रही सक्रियता

सरकार से उन्होंने हरियाणा पर बढ़ते कर्ज को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता इस सरकार की कारगुजारी से तंग आ चुकी है और 2024 में उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे. कर्नाटक की जीत पर पूर्व सीएम ने कहा कि जिस तरह हरियाणा के अंदर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई ने आम आदमी को परेशान कर रखा है. उसी तरह से बीजेपी शासन से कर्नाटक की जनता दुखी थी और इसी वजह से वहां उन्हें सत्ता से बेदखल किया गया.

रोहतक: हरियाणा सरकार की नई आबकारी नीति पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सवाल उठाते हुए कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से प्रदेश का युवा नशे की गर्त में जा रहा है. प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने का काम नहीं कर रही है और ना ही युवाओं को हरियाणा में रोजगार मिल रहा है. उन्होंने हरियाणा में शराब घोटाला का आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर मैदान में उतरेगी. कर्नाटक में भी इन्हीं मुद्दों की वजह से कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है.

हरियाणा सरकार ने नई आबकारी नीति की घोषणा की है और इससे 10 हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्रदेश को मिलने की बात की जा रही है. इसी आबकारी नीति को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने इसे हरियाणा में शराब का सबसे बड़ा घोटाला बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह तक नहीं पता है कि प्रदेश में कितनी शराब बन रही है और कितने ट्रक कहां जा रहे हैं.

पढ़ें : हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक, भूपेंद्र हुड्डा ने दी आगामी रणनीति की जानकारी

यही नहीं युवाओं के लिए ना खेल स्टेडियम हैं और ना ही रोजगार. इसलिए प्रदेश का युवा नशे की गिरफ्त में जा रहा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक जिले के गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांव का दौरा करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में हरियाणा में युवाओं के लिए स्टेडियम और रोजगार के बेहतर साधन उपलब्ध थे.

जिसे मौजूदा सरकार संभाल नहीं पाई. हरियाणा का युवा खेल और नौकरियां नहीं मिलने की वजह से नशे की तरफ जा रहा है. उन्होंने भाजपा-जजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसे तो यह जानकारी भी नहीं है कि प्रदेश में कितनी शराब बन रही है और उसकी सप्लाई कहां हो रही है. उन्होंने कहा कि यह उनका आरोप नहीं है बल्कि सीएजी की रिपोर्ट में भी इसका हवाला दिया गया है. इससे साफ होता है कि हरियाणा में शराब घोटाला हो रहा है.

पढ़ें : हरियाणा में मई में उफान पर सियासी पारा, जनता के दरबार में नेताओं की बढ़ती जा रही सक्रियता

सरकार से उन्होंने हरियाणा पर बढ़ते कर्ज को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता इस सरकार की कारगुजारी से तंग आ चुकी है और 2024 में उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे. कर्नाटक की जीत पर पूर्व सीएम ने कहा कि जिस तरह हरियाणा के अंदर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई ने आम आदमी को परेशान कर रखा है. उसी तरह से बीजेपी शासन से कर्नाटक की जनता दुखी थी और इसी वजह से वहां उन्हें सत्ता से बेदखल किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.