रोहतक: दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर राजनीतिक पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है. जहां आम आदमी पार्टी का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण के लिए मुख्य कारण पराली जलाना है. तो वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने पराली जलाने को बहुत छोटा कारण बताया है. हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए और भी बहुत से कारण है.
ये भी पढ़ें: PM Shri School Scheme in Haryana: हरियाणा में कल से शुरू होंगे पीएम श्री स्कूल, रोहतक के चार स्कूलों का चयन
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने SYL के मुद्दे को लेकर भी प्रदेश की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही इस मुद्दे को सुलझा देंगे. सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हर मुद्दे पर फेल है. उन्होंने कहा की सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के हक में आ चुका है और वह इस फैसले को लागू करवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर इसे हरियाणा के हक में लागू करवाएंगे.
इस दौरान हुड्डा ने वर्तमान सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा कि सरकार किसी भी वर्ग के लिए सही ढंग से काम नहीं कर रही है. यह न किसानों के हर की सरकार है और न गरीबों के हक की. यह सरकार व्यापारियों के कर्मचारियों के हित की बात नहीं करती. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी में एक नंबर पर पहुंच गया है.
इसके अलावा उन्होंने पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस की स्पष्ट रूप से जीत है. जबकि दो राज्यों में भी कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जरूर आएगी. जबकि तेलंगाना और मिजोरम में भी कांग्रेस की जोरदार टक्कर रहने वाली है.