ETV Bharat / state

BJP-JJP गठबंधन की सरकार साबित हो रही है नॉन फंक्शनल सरकार- हुड्डा - भूपेंद्र हुड्डा बयान हरियाणा बजट

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा सरकार नॉन फंक्शनल सरकार साबित हो रही है. सरकार जनता से किए किसी भी वादे का कोई जिक्र नहीं कर रही.

bjp-jjp alliance govt in haryana
बीजेपी-जेजेपी सरकार पर हुड्डा का वार
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 5:18 PM IST

रोहतकः हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन की सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर निशाना साधा है. हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा सरकार नॉन फंक्शनल सरकार साबित हो रही है. सरकार जनता से किए किसी भी वादे का कोई जिक्र नहीं कर रही. वहीं मुख्यमंत्री की प्री बजट बैठक पर भी भूपेंद्र हुड्डा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस प्री बजट बैठक में हरियाणा के बजट पर कोई चर्चा नहीं हुई है.

नॉन फंक्शनल सरकार BJP-JJP- हुड्डा

सरकार को घेरते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का युवा नशे की ओर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि युवाओं को बचाने के लिए हरियाणा सरकार को बेहतर खेल नीति बनानी चाहिए, ताकि युवा अपना ध्यान नशे की बजाए खेलों में लगा सके. उन्होंने कहा की प्रदेश में बेरोजगारी की बड़ी समस्या है और आज स्थिति ये बनी हुई है कि प्रदेश सरकार नॉन फंक्शनल सरकार साबित हो रही है.

बीजेपी-जेजेपी सरकार पर हुड्डा का वार

सरकार के वादों का नहीं कोई जिक्र- हुड्डा

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विधानसभा के पहले दिन की कार्यवाही के दौरान राज्यपाल ने जो अभिभाषण दिया, उसमें हरियाणा के विकास और बीजेपी सरकार द्वारा किए गए चुनावी वादों का कोई रोडमैप दिखाई नहीं दिया. अभिभाषण में किस तरह से मौजूदा हरियाणा सरकार प्रदेश का विकास करेगी इसका कोई जिक्र नहीं था. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी की सरकार ने जनता से केवल झूठे वादे किए हैं.

ये भी पढ़ेंः कुलदीप बिश्नोई के बयान पर विज का पलटवार, बोले- जो खुद गिरे हैं वो हमें क्या गिराएंगे

प्री बजट बैठक पर बरसे हुड्डा

एक ओर जहां प्री बजट बैठक को हरियाणा सरकार ऐतिहासिक बता रही है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसे महज इवेंट मैनेजमेंट बता रहे हैं. उनका कहना है कि इस चर्चा के दौरान बजट एलोकेशन पर कोई चर्चा नहीं की गई. इसलिए इसका कोई औचित्य नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं को नशे से बचाने के लिए हरियाणा सरकार को एक बेहतर खेल नीति बनानी चाहिए और रोजगार मुहैया करवाने की सोचनी चाहिए.

विधानसभा में इन मुद्दों को उठाएंगे हुड्डा

उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में वो प्रदेश के किसान, कर्मचारी, गरीब की आवाज को उठाएंगे और यही नहीं धान व माइनिंग जैसे घोटालों पर भी सरकार को घेरेंगे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित आवास पर मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की.

रोहतकः हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन की सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर निशाना साधा है. हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा सरकार नॉन फंक्शनल सरकार साबित हो रही है. सरकार जनता से किए किसी भी वादे का कोई जिक्र नहीं कर रही. वहीं मुख्यमंत्री की प्री बजट बैठक पर भी भूपेंद्र हुड्डा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस प्री बजट बैठक में हरियाणा के बजट पर कोई चर्चा नहीं हुई है.

नॉन फंक्शनल सरकार BJP-JJP- हुड्डा

सरकार को घेरते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का युवा नशे की ओर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि युवाओं को बचाने के लिए हरियाणा सरकार को बेहतर खेल नीति बनानी चाहिए, ताकि युवा अपना ध्यान नशे की बजाए खेलों में लगा सके. उन्होंने कहा की प्रदेश में बेरोजगारी की बड़ी समस्या है और आज स्थिति ये बनी हुई है कि प्रदेश सरकार नॉन फंक्शनल सरकार साबित हो रही है.

बीजेपी-जेजेपी सरकार पर हुड्डा का वार

सरकार के वादों का नहीं कोई जिक्र- हुड्डा

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विधानसभा के पहले दिन की कार्यवाही के दौरान राज्यपाल ने जो अभिभाषण दिया, उसमें हरियाणा के विकास और बीजेपी सरकार द्वारा किए गए चुनावी वादों का कोई रोडमैप दिखाई नहीं दिया. अभिभाषण में किस तरह से मौजूदा हरियाणा सरकार प्रदेश का विकास करेगी इसका कोई जिक्र नहीं था. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी की सरकार ने जनता से केवल झूठे वादे किए हैं.

ये भी पढ़ेंः कुलदीप बिश्नोई के बयान पर विज का पलटवार, बोले- जो खुद गिरे हैं वो हमें क्या गिराएंगे

प्री बजट बैठक पर बरसे हुड्डा

एक ओर जहां प्री बजट बैठक को हरियाणा सरकार ऐतिहासिक बता रही है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसे महज इवेंट मैनेजमेंट बता रहे हैं. उनका कहना है कि इस चर्चा के दौरान बजट एलोकेशन पर कोई चर्चा नहीं की गई. इसलिए इसका कोई औचित्य नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं को नशे से बचाने के लिए हरियाणा सरकार को एक बेहतर खेल नीति बनानी चाहिए और रोजगार मुहैया करवाने की सोचनी चाहिए.

विधानसभा में इन मुद्दों को उठाएंगे हुड्डा

उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में वो प्रदेश के किसान, कर्मचारी, गरीब की आवाज को उठाएंगे और यही नहीं धान व माइनिंग जैसे घोटालों पर भी सरकार को घेरेंगे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित आवास पर मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.