रोहतक: कृषि क्षेत्र में नए अध्यादेशों के खिलाफ निर्दलीय विधायक खुलकर आग उगल रहे हैं. बलराज कुंडू ने मुख्यमंत्री से ही सवाल पूछ लिया है कि क्या इन अध्यादेशों को लागू करना किसानों के साथ धोखा नहीं है.
उन्होंने कहा कि जनता सरकार की करनी ओर कथनी को पहचान गई है और आने वाले समय मे भाजपा को सबक सिखाएगी. बलराज कुंडू रोहतक के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.
उन्होंने किसानों की नाराजगी खत्म करने के लिए सांसदों की तीन सदस्यों की कमेटी को ड्रामा करार दे दिया है. उनका कहना है कि अध्यादेश लागू होने से जनता के ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ेगा जिसका बुरा असर होगा.
'सत्ता और विपक्ष मिले हुए हैं'
बलराज कुंडू ने सरकार के साथ-साथ विपक्ष पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्तापक्ष ओर विपक्ष ए ओर बी टीम है. सभी राजनीतिक दल आपस मे मिले हुए हैं, इसलिए उनकी चर्चा ही नहीं. वहीं दूसरी ओर बलराज कुंडू ने गृह मंत्री अनिल विज पर की गई टिप्पणी को लेकर भी बयान दिया.
उन्होंने कहा कि बेशक अनिल विज इमानदार नेता हैं, लेकिन उन्हें कंगना रनौत के अलावा किसानों के हितों को लेकर चिंतित होना चाहिए. गौरतलब है कि महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अनिल विज पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अनिल विज को इस उम्र में कंगना रनौत से इश्क हो गया है.
ये भी पढ़ें- अनिल विज को इस उम्र में कंगना से हुआ इश्क- बलराज कुंडू