रोहतक: शहर में कोरोना वायरस को लेकर के जागरुकता रैली निकाली गई. इस रैली में सामाजिक और गैर सामाजिक संस्थाओं के अलावा स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर हर जगह भय का माहौल है. इसी के चलते लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान शहर के तमाम प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों, स्कूली बच्चों के अलावा सामाजिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया.
ये भी जानें- पलवल में नन्ही परी के जन्म पर जश्न, गाजे-बाजे के साथ किया गया गृह प्रवेश
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है और हरियाणा में महामारी घोषित कर दी गई. कोरोना को लेकर लोगों मे जागरुकता के अभाव में भय का माहौल है इसलिए जागरुक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.