रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में ही जंग छिड़ गई हैं. जहां एक तरफ अशोक तंवर ने आखिरकार पार्टी की सभी कमेटियों से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है तो वही दूसरी तरफ बची हुई कसर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की वायरल वीडियो ने पूरी कर दी है. वीडियो के वायरल होने के बाद से ही एक बार फिर कांग्रेस विरोधियों के निशाने पर आ गई है.
वायरल वीडियो पर तंवर ने ली चुटकी
वायरल वीडियो पर अशोक तंवर ने कहा कि ऐसा वीडियो से साफ है कि किस तरह से कांग्रेस में टिकट बंटवारा हो रहा है. तंवर ने कहा कि इस तरह की वीडियो पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ रही है. जिन्होंने कांग्रेस के लिए दिन-रात एक कर काम किया.
पूर्व राज्यसभा सांसद ने किया बचाव
एक तरफ अशोक तंवर ने वीडियो के जरिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद शादी लाल बत्रा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बचाव किया. पूर्व राज्यसभा सांसद ने वीडियो को झूठ का पुलिंदा बताया और कहा कि वीडियो में कुछ भी साफ सुनाई नहीं दे रहा है. बीच की बातचीत को छोड़ दिया जाए तो वीडियो में कौन क्या बोल रहा है, ये साफ नहीं है.
ये भी पढ़ेः- हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मानी हार! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हुड्डा,पटेल और गुलाम नबी का वीडियो वायरल वीडियो
लेकिन इन सभी राजनीतिक हलचलों के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और गुलाम नबी आजाद हरियाणा चुनाव को लेकर बातचीत करते हुए सुनाई दे रहे हैं. वीडियो में तीनों कांग्रेसी नेता पार्टी के टिकटों के बंटवारे पर चर्चा करते सुनाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़िए: टिकट वितरण से नाराज अशोक तंवर ने सभी पदों से दिया इस्तीफा, बोले असली कार्यकर्ताओं की हुई अनदेखी
कांग्रेसी नेताओं का VIRAL वीडियो आया सामने
बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी माने जाने वाले अहमद पटेल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. वीडियो में अहमद पटेल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा से टिकटों को लेकर सवाल कर रहे हैं. जिसके जवाब में हुड्डा कह रहे हैं कि पार्टी को 14 के आसपास सीटें मिल जाएंगी.