ETV Bharat / state

दीपेंद्र हुड्डा से अरविंद शर्मा का सवाल, जब जनता की सेवा ही नहीं की तो कैसा कर्ज ? - loksabha elections

बीजेपी के रोहतक से उम्मीदवार अरविंद शर्मा बुधवार को चुनावी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 9:32 PM IST


रोहतकः सत्ता हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरा दमखम लगा दिया है. रोहतक सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा भी इस रेस में पीछे नहीं हैं. बुधवार को अरविंद शर्मा ने महम विधानसभा के लाखन माजरा समेत कई गांवों का चुनावी दौरा किया.

दीपेंद्र हुड्डा पर अरविंद शर्मा का चुनावी हमला

'दीपेंद्र ने नहीं की जनता की सेवा'
इस दौरान अरविंद शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के रोहतक से उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा. दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया था कि वो मिट्टी का कर्ज अदा करना चाहते हैं. जिस पर तंज कसते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि जिस माटी में वो जन्मे हैं वहां से कैसा कर्ज और अगर दीपेंद्र ने कर्ज लिया है मतलब उन्होंने यहां की जनता की सेवा ही नहीं की.

जीत का दावा
वहीं अपनी जीत का दावा करते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि वो जीत को लेकर कभी घमंड नहीं करते लेकिन उन्हें हरियाणा की जनता पर पूरा विश्वास है कि बीजेपी ही जीत हासिल करेगी.


रोहतकः सत्ता हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरा दमखम लगा दिया है. रोहतक सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा भी इस रेस में पीछे नहीं हैं. बुधवार को अरविंद शर्मा ने महम विधानसभा के लाखन माजरा समेत कई गांवों का चुनावी दौरा किया.

दीपेंद्र हुड्डा पर अरविंद शर्मा का चुनावी हमला

'दीपेंद्र ने नहीं की जनता की सेवा'
इस दौरान अरविंद शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के रोहतक से उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा. दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया था कि वो मिट्टी का कर्ज अदा करना चाहते हैं. जिस पर तंज कसते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि जिस माटी में वो जन्मे हैं वहां से कैसा कर्ज और अगर दीपेंद्र ने कर्ज लिया है मतलब उन्होंने यहां की जनता की सेवा ही नहीं की.

जीत का दावा
वहीं अपनी जीत का दावा करते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि वो जीत को लेकर कभी घमंड नहीं करते लेकिन उन्हें हरियाणा की जनता पर पूरा विश्वास है कि बीजेपी ही जीत हासिल करेगी.



दीपेन्द्र हुड्डा कर्ज उतारने की बात कर रहा इसका मतलब उसने जनता के काम करवाये नहीं इसलिए इस तरह की बात कर रहा है-अरविंद शर्मा

अरविंद शर्मा का लाखन माजरा के दर्जनों गांवों में जोर दार स्वागत।


एंकर-रोहतक लोक सभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा का महम विधानसभा के लाखन माजरा खण्ड कई गांवों का तूफानी चुनावी दौरा किया। अरविंद शर्मा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। 
ग्रामीणों ने शर्मा को एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का विश्वास दिलवाया। अरविंद शर्मा ने कहा कि लोगों में जबरदस्त जोश है। हर व्यक्ति में देश भगति भरी हुई है। लोग मोदी ने काम व नाम पर लोग समझ चुके है मोदी को चाहते है। हर तरफ मोदी की लहर चल रही। हर कोई मोदी व बीजेपी के साथ जुड़ना चाहते है।
दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के उस बयान पर जबाव दिया कि जिसमे उन्होंने इस माटी कर्ज उतरवाने की बात कही थी।
शर्मा ने कहा कि इस माटी में जन्मे है और उन्होंने कर्ज क्यों और किसलिए ले रखा है। किसका कर्ज इसका मतलब है उन्होंने जनता की सेवा की नहीं इसलिए वे इस तरह की बात कर रहा है।
मैं जीत को लेकर कभी घमंड नहीं करता मुझे अपने साथियों पर पूरा भरोसा है। मोदी जी व खट्टर के काम पर भरोसा है इसी भरोसे के सहारे चल रहा हूँ।
बाईट-अरविंद शर्मा,उम्मीदवार बीजेपी रोहतक लोक सभा।
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/5678de2253abbf58976e168172c683bc20190424100945/1de542e9474c5229cdfe7a3e64efc38320190424100945/75cb9f
3 files 
ROHTAK-BJP CANDIDATE ARVIND SHARMA PROGRAME-01.mp4 
ROHTAK-BJP CANDIDATE ARVIND SHARMA PROGRAME-02.mp4 
ROHTAK-BJP CANDIDATE ARVIND SHARMA PROGRAME-03 BYTE ARVIND SHARMA.mp4 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.