रोहतकः किसान आंदोलन के बीच एसवाईएल के पानी को लेकर बीजेपी के नेताओं ने आज अलग-अलग जिलों में उपवास किया. बीजेपी नेताओं का कहना है कि हरियाणा को उनके हिस्से का पानी मिलना चाहिए. ऐसे में किसान आंदोलन के साथ एसवाईएल का भी समाधान हो जाना चाहिए. इसी कड़ी में रोहतक में बीजेपी के लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 1 दिन का उपवास रखा.
किसानों के हक में कानून- अरविंद शर्मा
हरियाणा में तमाम जिलों से सांसद, विधायक और पूर्व नेता 1 दिन के उपवास पर बैठे हैं. रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा भी इस उपवास में शामिल हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों का भला चाहते हैं, इसलिए तीनों कृषि कानून किसानों के हक में है.
सांसद की किसानों को नसीहत
उन्होंने किसानों को नसीहत भी दी कि किसान अपनी जिद्द छोड़ें और बातचीत करें. सांसद का कहना है कि ये मामला बातचीत से ही हल हो सकता है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर अपना काम कर रहा है, लेकिन किसानों को समझना चाहिए की ये उनके भले के लिए ही है.
ये भी पढ़ेंः पहले जमकर खाया फिर उपवास पर बैठे बीजेपी नेता, देखिए वीडियो
किसान आंदोलन के बीच SYL का मुद्दा
बीजेपी सरकार के गले की फांस बने किसान आंदोलन के बीच अचानक एसवाईएल का मुद्दा प्रकट हो गया है. जिसे लेकर आज हरियाणा के तमाम बीजेपी नेता 1 दिन के उपवास पर बैठे. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पंजाब उनके हक का पानी उन्हें दे. बीजेपी नेताओं के अनुसार महात्मा गांधी ने भी उपवास किया था और अपनी बात मनवाई थी इसलिए उन्हें भी उम्मीद है कि एसवाईएल का पानी उन्हें मिलेगा ताकि हरियाणा का हक मिल सके.