रोहतकः हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनाव काफी रोमांच भरा होने वाला है. रोहतक में एक ओर जहां कांग्रेस से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जीत का दावा ठोक रहे हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा भी इस रेस में पीछे नजर नहीं आ रहे हैं.
तीन बार सांसद रहने के बावजूद नहीं किया कभी घमंड: अरविंद शर्मा - कांग्रेस
रोहतक से बीजेपी के प्रत्याशी अरविंद शर्मा दीपेंदर हुड्डा के तीन बार सांसद रहने वाले बयान पर पलटवार किया है. अरविंद शर्मा ने दीपेंद्र को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो भी तीन बार सांसद रहा चुके हैं, लेकिन कभी घमंड किया.
अरविंद शर्मा का विपक्ष पर हमला
रोहतकः हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनाव काफी रोमांच भरा होने वाला है. रोहतक में एक ओर जहां कांग्रेस से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जीत का दावा ठोक रहे हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा भी इस रेस में पीछे नजर नहीं आ रहे हैं.
Download link
3 files
ROHTAK_BJP CANDIDATE-1.mp4
ROHTAK_BJP CANDIDATE-BYTE-MANISH GROWER.mp4
ROHTAK_BJP CANDIDATE-BYTE-ARVIND SHARMA.mp4
रोहतक:-बीजेपी प्रत्यासी अरविंद शर्मा का ब्यान, दीपेंदर की तरह म भी तीन बार का सांसद लेकिन कभी नही क्या घमंड,जनता करेगी तय किसके काम पसंद।
मुख्यमंत्री की ईमानदारी,मोदी का विकास और देश की सुरक्षा रहेगा मुद्दा।बीजेपी ने नही की कभी भी जाती-पाती की राजनीति।
कैबिनेट मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा,हुड्डा को हुआ घमंड,जनता अब की बार मोदी के पास,बीजेपी 36 बिरादरी की पार्टी।
मनीष ग्रोवर ने कहा हुड्डा केवल एक जाति की करते है बात हम करते है 36 बिरादरी की बात,बीजेपी जमीन से जुड़ी पार्टी।
एंकर रीड़:-मुख्यमंत्री की ईमानदारी,प्रधानमंत्री की के विकास कार्य और देश की सुरक्षा को लेकर लड़ेंगे चुनाव ये कहना है बीजेपी के प्रत्यासी अरविंद शर्मा का,उन्होंने दीपेंदर हुड्डा के तीन बार सांसद रहने पर भी पलटवार किया और कहा मैं भी तीन बार सांसद रहा हु लेकिन कभी घमंड किया,अब जनता तय करेगी किसका काम पसन्द होगा।
वीओ:-1 भाजपा के रोहतक से प्रत्यासी अरविंद शर्मा ने दीपेंदर हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा है कि मैं भी तीन बार सांसद रहा हु लेकिन कभी भी घमंड नही किया,उन्होंने कहा कि जनता ही अब की बार तय करेगी कि किसका काम पसन्द आया,उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में ईमानदारी की मिशाल पेश की है उनकी ईमानदारी,प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्य और देश की सुरक्षा को जनता के बीच लेजर जाएंगे और इन्ही मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे,उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी जात पात की राजनीति नही की,अरविंद शर्मा आज कलांनोर में थे।
बाइट:-अरविंद शर्मा बीजेपी प्रत्यासी।
साथ ही सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने भी पूर्व सीएम हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हुड्डा को घमंड हुआ और जनता का विश्वाश अबकी बार मोदी पर है और बीजेपी 36 बिरादरी की पार्टी है,मनीष ग्रोवर ने कहा कि हुड्डा केवल एक जाती के नेता है जबकि बीजेपी 36 बिरादरी की पार्टी है।
बाइट:-मनीष ग्रोवर राज्य सहकारिता मंत्री