ETV Bharat / state

Anil Vij on Bhupinder Hooda: अनिल विज का नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा हमला, बोले- भूपेंद्र हुड्डा को जेल में जाने की तैयारी करनी चाहिए - नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा

Anil Vij on Bhupinder Hooda हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को बयानबाजी छोड़कर जेल जाने की तैयारी करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भूपेंद्र हुड्डा सरकार के दौरान भ्रष्टाचार को प्रदेश की जनता नहीं भूली है. अनिल विज ने कहा कि, भूपेंद्र हुड्डा के किए गए कर्मों की जांच चल रही है.

Anil Vij on Bhupinder Hooda
अनिल विज का नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Sep 1, 2023, 10:31 AM IST

अनिल विज का नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर बड़ा हमला.

रोहतक: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा जमकर हमला बोला है. अनिल विज ने कहा है कि, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को जेल में जाने की तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने अपने राज में हुड्डा ने जो कुकर्म कर रखे हैं, लोग उसे नहीं भूले हैं. खुश रहने के लिए भूपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री बनने के सपने लेते रहने चाहिए, इसमें कोई बुराई नहीं है और ना ही इस पर टैक्स लगता है.'

INDIA पर अनिल विज का तंज: बता दें कि अनिल विज गुरुवार को पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती अपने चाचा रिटायर्ड विंग कमांडर एसडी विज का हालचाल जानने के लिए आए थे. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के प्रदेश में कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने के सवाल के जवाब में पलटवार किया. इसके साथ ही गृह मंत्री ने विपक्षी पार्टियों के इंडिया गठबंधन को 'टी पार्टी' करार दिया. उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत हुई है, आगे देखना क्या होगा. इंडिया गठबंधन में शामिल विभिन्न पार्टियों के बीच दिन भर लड़ाई है और फिर रात को बैठकर चाय पी लेते हैं. उन्होंने दिल्ली और पंजाब का उदाहरण दिया, जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की लड़ाई का जिक्र किया.

भूपेंद्र हुड्डा सरकार में किस तरह से भोले-भाले किसानों की जमीन लेकर बिल्डरों को दे दी गई, लोग आज भी इसे नहीं भूले हैं. आईजीएल का केस है, वह भी लोग नहीं भूले हैं. कौन किसको जेल भेजता है, यह तो कर्म हैं, जैसे कर्म किए हैं, वैसा भुगतना होगा. भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ कोर्ट में कई मामले चल रहे हैं. उन्होंने अपने 10 साल के शासनकाल में बहुत से ऐसे कर्म किए हैं. जो उनको के जेल में जाने के लिए काफी है. उन सभी कर्मों की जांच चल रही है. - अनिल विज, गृह मंत्री हरियाणा

ये भी पढ़ें: Anil Vij Warning to Criminals: गृह मंत्री अनिल विज की चेतावनी, बदमाश गुंडागर्दी छोड़ दें या हरियाणा, पुलिस को दी कार्रवाई के लिए खुली छूट

'हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार': हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि, स्वास्थ्य सेवाओं में प्रदेश सरकार द्वारा काफी सुधार किया जा रहे हैं और डॉक्टरों की भी नई भर्ती की जा रही है. डॉक्टरों की प्रदेश में संतोषजनक स्थिति है. अगर कोई डॉक्टर सेवाएं छोड़कर जाता है तो उस आधार पर भर्ती कर ली जाती है. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और संस्थानों में फिलहाल दवाइयां की कोई कमी नहीं है. किसी भी मरीज को बाजार से दवाई नहीं खरीदनी पड़ती.

'डायल 112 की वजह से हरियाणा में कानून व्यवस्था में सुधार': जहां तक प्रदेश में कानून व्यवस्था का सवाल है तो डायल 112 की वजह से कानून व्यवस्था बहुत सुधरी है. अब तो फोन करते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंच जाती है और लोगों को राहत मिलती है. उन्होंने कहा कि, जहां तक परिवार पहचान पत्र का मामला है तो उस पर मुख्यमंत्री विधानसभा में जवाब दे चुके हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जो भी खामियां हैं उन्हें दूर कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh violence: हाई कोर्ट के जज से करवाई जाए नूंह हिंसा की जांच, सरकार की जांच पर विश्वास नहीं- नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा

अनिल विज का नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर बड़ा हमला.

रोहतक: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा जमकर हमला बोला है. अनिल विज ने कहा है कि, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को जेल में जाने की तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने अपने राज में हुड्डा ने जो कुकर्म कर रखे हैं, लोग उसे नहीं भूले हैं. खुश रहने के लिए भूपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री बनने के सपने लेते रहने चाहिए, इसमें कोई बुराई नहीं है और ना ही इस पर टैक्स लगता है.'

INDIA पर अनिल विज का तंज: बता दें कि अनिल विज गुरुवार को पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती अपने चाचा रिटायर्ड विंग कमांडर एसडी विज का हालचाल जानने के लिए आए थे. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के प्रदेश में कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने के सवाल के जवाब में पलटवार किया. इसके साथ ही गृह मंत्री ने विपक्षी पार्टियों के इंडिया गठबंधन को 'टी पार्टी' करार दिया. उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत हुई है, आगे देखना क्या होगा. इंडिया गठबंधन में शामिल विभिन्न पार्टियों के बीच दिन भर लड़ाई है और फिर रात को बैठकर चाय पी लेते हैं. उन्होंने दिल्ली और पंजाब का उदाहरण दिया, जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की लड़ाई का जिक्र किया.

भूपेंद्र हुड्डा सरकार में किस तरह से भोले-भाले किसानों की जमीन लेकर बिल्डरों को दे दी गई, लोग आज भी इसे नहीं भूले हैं. आईजीएल का केस है, वह भी लोग नहीं भूले हैं. कौन किसको जेल भेजता है, यह तो कर्म हैं, जैसे कर्म किए हैं, वैसा भुगतना होगा. भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ कोर्ट में कई मामले चल रहे हैं. उन्होंने अपने 10 साल के शासनकाल में बहुत से ऐसे कर्म किए हैं. जो उनको के जेल में जाने के लिए काफी है. उन सभी कर्मों की जांच चल रही है. - अनिल विज, गृह मंत्री हरियाणा

ये भी पढ़ें: Anil Vij Warning to Criminals: गृह मंत्री अनिल विज की चेतावनी, बदमाश गुंडागर्दी छोड़ दें या हरियाणा, पुलिस को दी कार्रवाई के लिए खुली छूट

'हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार': हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि, स्वास्थ्य सेवाओं में प्रदेश सरकार द्वारा काफी सुधार किया जा रहे हैं और डॉक्टरों की भी नई भर्ती की जा रही है. डॉक्टरों की प्रदेश में संतोषजनक स्थिति है. अगर कोई डॉक्टर सेवाएं छोड़कर जाता है तो उस आधार पर भर्ती कर ली जाती है. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और संस्थानों में फिलहाल दवाइयां की कोई कमी नहीं है. किसी भी मरीज को बाजार से दवाई नहीं खरीदनी पड़ती.

'डायल 112 की वजह से हरियाणा में कानून व्यवस्था में सुधार': जहां तक प्रदेश में कानून व्यवस्था का सवाल है तो डायल 112 की वजह से कानून व्यवस्था बहुत सुधरी है. अब तो फोन करते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंच जाती है और लोगों को राहत मिलती है. उन्होंने कहा कि, जहां तक परिवार पहचान पत्र का मामला है तो उस पर मुख्यमंत्री विधानसभा में जवाब दे चुके हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जो भी खामियां हैं उन्हें दूर कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh violence: हाई कोर्ट के जज से करवाई जाए नूंह हिंसा की जांच, सरकार की जांच पर विश्वास नहीं- नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा

Last Updated : Sep 1, 2023, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.