रोहतक: कोविड19 की महामारी के संकट में महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकार्ता मदद के लिए सामने आई है. इन महिलाओं ने लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है. ये महिलाएं इस संटक की घड़ी में लोगों को मास्क तैयार कर बांट रही हैं.
बता दें कि रोहतक जिले की 208 केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिले में हर रोज 3 हजार मास्क बनाकर लोगों में निशुल्क बांट रही है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान अभी तक 57 हजार से अधिक मास्क बांटे गए हैं. महिला एंव बाल विकास विभाग की सुपर वाइजर नैंसी का कहना है कि ये मास्क कुछ कार्यकर्ताओं ने अपने खर्च और कुछ मास्क विभाग की तरफ से कपड़ा दिया गया हैं.
विभाग की तरफ से कार्यकर्ताओं को मास्क बनाने को कहा गया था. जिसके बाद सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मेहनत और लगन से मास्क बनाने में जुट गई. हर रोज कार्यकर्ताओं ने 3 हजार मास्क अपने घर पर सिले थे. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए हम हर रोज 3 हजार से ज्यादा मास्क तैयार करने में सफलता हासिल कर ली.
ये भी जानें-चंडीगढ़ पुलिस ने बनाई नई डिवाइस, दो मीटर दूर रहकर चेक कर सकते हैं तापमान
इन दिनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ घर-घर जाकर समाजिक दूरी बनाने, घर पर ही रहने, बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों को लेकर जानकारी दे रही हैं. साथ ही बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दे रही हैं.