रोहतक: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को हरियाणा पहुंचे, जहां उन्होंने रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ आश्रम में एक धार्मिक समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने सालों तक राम मंदिर के निर्माण की प्रतिक्षा की है. उन्होंने कहा कि हम कई सालों से राम मंदिर बनने की राह देख रहे हैं. जिसके लिए पहले आंदोलन भी चलाया है और साढ़े 500 साल तक संघर्ष भी किया है.
गृहमंत्री शाह ने कहा कि साल 2019 में देश की जनता ने फिर से पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. पीएम ने राम मंदिर का भूमिपूजन करा दिया. जनवरी 2024 तक हम देख पाएंगे कि जहां रामलला का जन्म हुआ था, वहीं पर रामलला विराजमान होंगे और पूरी दुनिया में एक बार फिर सनातन धर्म की जय-जयकार होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने असंभव लगने वाले कार्यों को भी पूर्ण करवाया है. इसी प्रकार काशी विश्वनाथ के पुनर्निर्माण के अलावा केदारनाथ व कश्मीर में शारदा पीठ की पुनर्स्थापना का कार्य किया है.
-
ब्रह्मलीन महंत चाँदनाथ योगी जी ने जनकल्याण, समाजसेवा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए भगीरथ कार्य किए हैं। रोहतक (हरियाणा) में उनकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और देशमेला से लाइव...
— Amit Shah (@AmitShah) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/LspJobDppV
">ब्रह्मलीन महंत चाँदनाथ योगी जी ने जनकल्याण, समाजसेवा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए भगीरथ कार्य किए हैं। रोहतक (हरियाणा) में उनकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और देशमेला से लाइव...
— Amit Shah (@AmitShah) October 11, 2023
https://t.co/LspJobDppVब्रह्मलीन महंत चाँदनाथ योगी जी ने जनकल्याण, समाजसेवा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए भगीरथ कार्य किए हैं। रोहतक (हरियाणा) में उनकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और देशमेला से लाइव...
— Amit Shah (@AmitShah) October 11, 2023
https://t.co/LspJobDppV
इसके अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एशियन गेम्स में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन पर हरियाणा को इसका श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि एशियाई गेम में सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा से आए हैं. हरियाणा खिलाड़ियों की धरती है. उन्होंने हरियाणा सरकार की खेल नीति की भी सराहना की है. लेकिन उन्होंने इन सब का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेल नीति कारगर सिद्ध हुई है, जो आजादी के बाद से इतना बेहतर प्रदर्शन खेलों में एशियाई गेम्स में किया गया है.
-
महंत श्री चाँदनाथ योगी जी ने देश भर में 'विधेयम् जन सेवनम्' के भाव को पहुँचाने का कार्य किया। समाज कल्याण और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए किये गए उनके कार्यों को स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा। चाँदनाथ योगी जी की सीख और उनकी सकारात्मकता को आज भी महसूस किया जा सकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज… pic.twitter.com/8eml5meZnp
">महंत श्री चाँदनाथ योगी जी ने देश भर में 'विधेयम् जन सेवनम्' के भाव को पहुँचाने का कार्य किया। समाज कल्याण और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए किये गए उनके कार्यों को स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा। चाँदनाथ योगी जी की सीख और उनकी सकारात्मकता को आज भी महसूस किया जा सकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) October 11, 2023
आज… pic.twitter.com/8eml5meZnpमहंत श्री चाँदनाथ योगी जी ने देश भर में 'विधेयम् जन सेवनम्' के भाव को पहुँचाने का कार्य किया। समाज कल्याण और भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए किये गए उनके कार्यों को स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा। चाँदनाथ योगी जी की सीख और उनकी सकारात्मकता को आज भी महसूस किया जा सकता है।
— Amit Shah (@AmitShah) October 11, 2023
आज… pic.twitter.com/8eml5meZnp
गृह मंत्री ने कहा कि भारत ने 100 से ज्यादा मेडल लिए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा हरियाणा का हिस्सा है. शाह ने कहा कि देश की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भारत खेलों में भी सर्वप्रथम देश बन जाएगा. सरकार ने खेल प्रतिभाओं को तराशने, उनके प्रशिक्षण, वित्त व शरीर पोषण के लिए अनेक कदम उठाए हैं. सरकार ने पारदर्शी तरीके से खिलाडिय़ों के चयन को सुनिश्चित किया है.