ETV Bharat / state

कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के बीच दीपेंद्र हुड्डा बोले- हरियाणा में पूरी कांग्रेस एकजुट - हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी पर दीपेंद्र हुड्डा का बयान

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी की बात से इनकार किया है. दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में पूरी कांग्रेस एकजुट है. इसके अलवा दीपेंद्र हुड्डा ने कई मुद्दों को लेकर सरकार पर भी हमला बोला.

Deepender Singh Hooda on haryana congress infight
कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के बीच दीपेंद्र हुड्डा बोले-हरियाणा में पूरी कांग्रेस एकजुट
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 8:54 AM IST

Updated : Apr 20, 2022, 1:15 PM IST

रोहतक: हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी किसी से छिपी हुई नहीं है. हलांकि कांग्रेस नेता लगातार इससे इनकार करते रहते हैं. एक बार फिर इसी सवाल पर राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी की बात से साफ तौर पर इंकार किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूरी कांग्रेस एकजुट है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. वहीं देश भर में कांग्रेस के कमजोर होने की बात पर उन्होंने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि वे संगठन से जुड़ी हुई कोई भी बात पार्टी प्लेटफार्म पर ही रखते हैं.

दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के बढ़ते वर्चस्व पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हर राज्य के अपने अलग समीकरण होते हैं. हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है. इंडियन नेशनल लोकदल के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह पार्टी अब लुप्त हो चुकी है और ओमप्रकाश चौटाला को इस बारे में आत्ममंथन करना होगा. इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा ने बेरोजगारी के मुद्दे पर हरियाणा की गठबंधन सरकार की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है. उन्होंने स्टाफ नर्स के उम्मीदवारों के लिए हरियाणा नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को खत्म कर किसी भी प्रदेश की नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन मान्य करने पर कड़ी आपत्ति जताई.

इसके अलावा, पिछले साल असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर हुई भर्ती में आरटीआई के हवाले से मिले जवाब के आधार पर भ्रष्टाचार और धांधली होने की आशंका भी जताई. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हरियाणा की जनता से सरकार का रिश्ता केवल वोट लेने तक सीमित हो गया है. मंडियों में गेहूं उत्पादक किसानों को पेमेंट न होने पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये सरकार उठान में फेल हो गई है. किसान की पेमेंट को उठान से जोड़ना बिल्कुल गलत है. समय पर उठान करना सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रही है जिसकी सजा वह किसान को दे रही है. उन्होंने मांग की कि प्रकृति की मार को देखते हुए गेहूं उत्पादक किसान को पांच सौ रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए. अगर सरकार ने मांग नहीं मानी तो धरना-प्रदर्शन करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी किसी से छिपी हुई नहीं है. हलांकि कांग्रेस नेता लगातार इससे इनकार करते रहते हैं. एक बार फिर इसी सवाल पर राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी की बात से साफ तौर पर इंकार किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूरी कांग्रेस एकजुट है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. वहीं देश भर में कांग्रेस के कमजोर होने की बात पर उन्होंने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि वे संगठन से जुड़ी हुई कोई भी बात पार्टी प्लेटफार्म पर ही रखते हैं.

दीपेंद्र हुड्डा मंगलवार को रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के बढ़ते वर्चस्व पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हर राज्य के अपने अलग समीकरण होते हैं. हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है. इंडियन नेशनल लोकदल के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह पार्टी अब लुप्त हो चुकी है और ओमप्रकाश चौटाला को इस बारे में आत्ममंथन करना होगा. इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा ने बेरोजगारी के मुद्दे पर हरियाणा की गठबंधन सरकार की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है. उन्होंने स्टाफ नर्स के उम्मीदवारों के लिए हरियाणा नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को खत्म कर किसी भी प्रदेश की नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन मान्य करने पर कड़ी आपत्ति जताई.

इसके अलावा, पिछले साल असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर हुई भर्ती में आरटीआई के हवाले से मिले जवाब के आधार पर भ्रष्टाचार और धांधली होने की आशंका भी जताई. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हरियाणा की जनता से सरकार का रिश्ता केवल वोट लेने तक सीमित हो गया है. मंडियों में गेहूं उत्पादक किसानों को पेमेंट न होने पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये सरकार उठान में फेल हो गई है. किसान की पेमेंट को उठान से जोड़ना बिल्कुल गलत है. समय पर उठान करना सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रही है जिसकी सजा वह किसान को दे रही है. उन्होंने मांग की कि प्रकृति की मार को देखते हुए गेहूं उत्पादक किसान को पांच सौ रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए. अगर सरकार ने मांग नहीं मानी तो धरना-प्रदर्शन करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 20, 2022, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.