रोहतक: भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान किया है कि गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले सभी जिलों को सील कर दिया जाएगा. यही नहीं 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर किसानों ने खाका तैयार कर लिया है. अब प्रदेश के हर गांव से कम से कम 10 ट्रैक्टर परेड के लिए जाएंगे.
भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद के अनुसार गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले सभी जिलों को सील कर दिया जाएगा, बीजेपी नेता जिले में ना घुस सकें. इसी के साथ उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को टिकरी बॉर्डर पर कबड्डी मैच करवाया जाएगा. जिसमें पूरे प्रदेश से खिलाड़ी आएंगे और 23 मार्च को मशाल जुलूस निकालकर खिलाड़ी भी अपना रोष व्यक्त करेंगे.
ये भी पढे़ं- हरियाणा: किसान 26 जनवरी को करेंगे मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम का विरोध
गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान किया कि 26 जनवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और किसी भी बीजेपी के मंत्री को हरियाणा में ध्वजारोहण नहीं करने देंगे. बीजेपी और सहयोगियों का बहिष्कार किया जाएगा.
भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि संयुक्त मोर्चा का ये ऐलान है जब तक किसान आंदोलन चलेगा भाजपा और उनके सहयोगी दलों की जहां भी सरकार हैं वहां पर उनका बहिष्कार करेंगे. भाजपा सरकार का रवैया किसान आंदोलन के प्रति बहुत खराब है.