ETV Bharat / state

Rohtak Murder Case: हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Murder accused arrested in Rohtak

रोहतक में हत्या के मामले में करीब 2 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी रखा था.

Rohtak Murder Case
Rohtak Murder Case
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 9:00 AM IST

रोहतक: शनिवार को रोहतक पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Rohtak Murder Case) है. आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. बता दें कि पकड़ा गया आरोपी करीब दो साल से फरार चल रहा था. हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी यमुनानगर में निवास कर रहा था. फिलहाल आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया (murder case in rohtak) जाएगा.

बता दें कि 4 जून 2020 को स्थानीय गोहाना स्टैंड पर संजय कालोनी के रहने वाले रमनदीप उर्फ शुभम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि उसका चचेरा भाई रोबिन गंभीर रूप से घायल हो गया था. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. वहीं हत्या से जुड़े 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. जबकि एक आरोपी हिमांशु जो रोहतक के राहड़ रोड का रहने वाला था, वह फरार चल रहा था. उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई थी, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग (absconded accused arrested in Rohtak) पाया.

अपराध जांच शाखा प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है. वह इन दिनों यमुनानगर में ही रह रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है. फरार होने के बाद रोहतक पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.

यह भी पढ़ें-महेंद्रगढ़ में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से कई बार किया हमला

प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक रमनदीप के पड़ोस में विशाल उर्फ सोम रहता था. वह शराब पीने का आदी था. 4 जून 2020 को विशाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ मृतक रमनदीप के घर पहुंचा और उसके साथ अभद्रता करनी शुरु कर दी.

फिर विशाल ने अपने भाई सुमित, हिमांशु और अन्य साथियों के साथ मिलकर स्थानीय गोहाना स्टैंड के नजदीक रमनदीप पर चाकुओं से हमला कर दिया. बीच बचाव के लिए रमनदीप का चचेरा भाई रोबिन पहुंचा तो उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. रमनदीप और रोबिन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रमनदीप ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

रोहतक: शनिवार को रोहतक पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Rohtak Murder Case) है. आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. बता दें कि पकड़ा गया आरोपी करीब दो साल से फरार चल रहा था. हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी यमुनानगर में निवास कर रहा था. फिलहाल आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया (murder case in rohtak) जाएगा.

बता दें कि 4 जून 2020 को स्थानीय गोहाना स्टैंड पर संजय कालोनी के रहने वाले रमनदीप उर्फ शुभम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि उसका चचेरा भाई रोबिन गंभीर रूप से घायल हो गया था. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. वहीं हत्या से जुड़े 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. जबकि एक आरोपी हिमांशु जो रोहतक के राहड़ रोड का रहने वाला था, वह फरार चल रहा था. उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई थी, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग (absconded accused arrested in Rohtak) पाया.

अपराध जांच शाखा प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है. वह इन दिनों यमुनानगर में ही रह रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है. फरार होने के बाद रोहतक पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.

यह भी पढ़ें-महेंद्रगढ़ में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से कई बार किया हमला

प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक रमनदीप के पड़ोस में विशाल उर्फ सोम रहता था. वह शराब पीने का आदी था. 4 जून 2020 को विशाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ मृतक रमनदीप के घर पहुंचा और उसके साथ अभद्रता करनी शुरु कर दी.

फिर विशाल ने अपने भाई सुमित, हिमांशु और अन्य साथियों के साथ मिलकर स्थानीय गोहाना स्टैंड के नजदीक रमनदीप पर चाकुओं से हमला कर दिया. बीच बचाव के लिए रमनदीप का चचेरा भाई रोबिन पहुंचा तो उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. रमनदीप और रोबिन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रमनदीप ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.