ETV Bharat / state

Abhay Chautala on Sandeep Singh: अभय चौटाला ने की मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग, कांग्रेस पर भी साधा निशाना, बोले- हुड्डा बीजेपी से मिले हुए

Abhay Chautala on Sandeep Singh: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार में मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है. इसी के साथ उन्होंने पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा.

abhay chautala on sandeep singh
abhay chautala on sandeep singh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 15, 2023, 4:18 PM IST

रोहतक: इनेलो नेता अभय चौटाला ने मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है. अभय चौटाला ने कहा कि कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी पुलिस संदीप सिंह को क्यों गिरफ्तार नहीं कर रही है. ये समझ से परे है. बता दें कि 25 सितंबर को कैथल में ताऊ देवीलाल की जयंती के अवसर पर इनेलो कैथल में सम्मान दिवस रैली का आयोजन कर रही है. अभय चौटाला इस रैली के लिए लोगों को न्योता देने रोहतक पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- Female Coach Molestation Case: पीड़ित ने कहा कि उसे मरवाने की हो रही है कोशिश, हथियार दिखाकर डराया गया, लगातार हो रहा पीछा

खबर है कि सम्मान दिवस रैली को लेकर इनेलो ने 12 राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को निमंत्रण दिया है. जिनमें लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, फारूक अब्दुल्ला, शरद पंवार, सीताराम येचुरी, जयंती चौधरी, सतपाल मलिक, सुखबीर बादल और हनुमान बेनीवाल शामिल हैं. खबर ये भी है कि अभी तक इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक कांग्रेस को न्योता नहीं दिया गया है. ताऊ देवीलाल के जन्मदिन पर जननायक जनता पार्टी राजस्थान के सीकर में रैली करेगी.

जेजेपी के राजस्थान में रैली के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि जेजेपी हरियाणा में तो कहीं रैली नहीं कर सकती. इसलिए वो राजस्थान गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के दावा किया. इसपर अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस में सारे फैसले पार्टी नेतृत्व करता है. हुड्डा यही बता दें कि क्या वो अपने बेटे को भी टिकट दिला पाएंगे.

उन्होंने कहा कि पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा बार-बार ये कहते थे कि वे ही हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन अब उनकी बोलती क्यों बंद हो गई. दरअसल हुड्डा अकेले चुनाव लड़ने की बात कहकर अपनी झेप मिटा रहे हैं. कांग्रेस में सारे फैसले केंद्रीय नेतृत्व के जिम्मे है. इस तरह के बयान देकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा की ही मदद करना चाहते हैं. अभय ने दावा किया कि भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी से मिले हुए हैं और बीजेपी को ताकत देने का काम कर रहे हैं.

अभय ने कहा कि नूंह हिंसा मामले में भी हुड्डा ने एक तरह से भाजपा का ही साथ दिया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में अभी बातचीत का दौर चल रहा है. अभी बहुत सारी चीज हैं. जब समय आएगा, तब इंडिया गठबंधन के नेताओं से बातचीत होगी. अभय चौटाला ने कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि पहले तो कांग्रेस के नेता समाचार पत्रों में लड़ते थे और एक दूसरे पर कटाक्ष करते थे लेकिन अब सरेआम लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा में अकेले जीतने में सक्षम है कांग्रेस, सीएम उम्मीदवारी पर दिया ये बयान

इनेलो विधायक ने कहा कि इससे पहले हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में जहां भी गए, हाथ तोड़ने का काम किया. कांग्रेस नेताओं को जनता से कोई सरोकार नहीं है. ये तो सिर्फ अपने स्वार्थ और वर्चस्व की राजनीति करते हैं. इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की ओर नफरत की दृष्टि से देखती है. जब भी चुनाव होगा तो भाजपा का कोई भी उम्मीदवार गांव में जाकर वोट नहीं मांग सकेगा. आज जेजेपी का तो कोई नाम भी सुनना पसंद नहीं करता.

रोहतक: इनेलो नेता अभय चौटाला ने मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है. अभय चौटाला ने कहा कि कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी पुलिस संदीप सिंह को क्यों गिरफ्तार नहीं कर रही है. ये समझ से परे है. बता दें कि 25 सितंबर को कैथल में ताऊ देवीलाल की जयंती के अवसर पर इनेलो कैथल में सम्मान दिवस रैली का आयोजन कर रही है. अभय चौटाला इस रैली के लिए लोगों को न्योता देने रोहतक पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- Female Coach Molestation Case: पीड़ित ने कहा कि उसे मरवाने की हो रही है कोशिश, हथियार दिखाकर डराया गया, लगातार हो रहा पीछा

खबर है कि सम्मान दिवस रैली को लेकर इनेलो ने 12 राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं को निमंत्रण दिया है. जिनमें लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, फारूक अब्दुल्ला, शरद पंवार, सीताराम येचुरी, जयंती चौधरी, सतपाल मलिक, सुखबीर बादल और हनुमान बेनीवाल शामिल हैं. खबर ये भी है कि अभी तक इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक कांग्रेस को न्योता नहीं दिया गया है. ताऊ देवीलाल के जन्मदिन पर जननायक जनता पार्टी राजस्थान के सीकर में रैली करेगी.

जेजेपी के राजस्थान में रैली के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि जेजेपी हरियाणा में तो कहीं रैली नहीं कर सकती. इसलिए वो राजस्थान गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के दावा किया. इसपर अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस में सारे फैसले पार्टी नेतृत्व करता है. हुड्डा यही बता दें कि क्या वो अपने बेटे को भी टिकट दिला पाएंगे.

उन्होंने कहा कि पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा बार-बार ये कहते थे कि वे ही हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन अब उनकी बोलती क्यों बंद हो गई. दरअसल हुड्डा अकेले चुनाव लड़ने की बात कहकर अपनी झेप मिटा रहे हैं. कांग्रेस में सारे फैसले केंद्रीय नेतृत्व के जिम्मे है. इस तरह के बयान देकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा की ही मदद करना चाहते हैं. अभय ने दावा किया कि भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी से मिले हुए हैं और बीजेपी को ताकत देने का काम कर रहे हैं.

अभय ने कहा कि नूंह हिंसा मामले में भी हुड्डा ने एक तरह से भाजपा का ही साथ दिया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में अभी बातचीत का दौर चल रहा है. अभी बहुत सारी चीज हैं. जब समय आएगा, तब इंडिया गठबंधन के नेताओं से बातचीत होगी. अभय चौटाला ने कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि पहले तो कांग्रेस के नेता समाचार पत्रों में लड़ते थे और एक दूसरे पर कटाक्ष करते थे लेकिन अब सरेआम लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा में अकेले जीतने में सक्षम है कांग्रेस, सीएम उम्मीदवारी पर दिया ये बयान

इनेलो विधायक ने कहा कि इससे पहले हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में जहां भी गए, हाथ तोड़ने का काम किया. कांग्रेस नेताओं को जनता से कोई सरोकार नहीं है. ये तो सिर्फ अपने स्वार्थ और वर्चस्व की राजनीति करते हैं. इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की ओर नफरत की दृष्टि से देखती है. जब भी चुनाव होगा तो भाजपा का कोई भी उम्मीदवार गांव में जाकर वोट नहीं मांग सकेगा. आज जेजेपी का तो कोई नाम भी सुनना पसंद नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.