ETV Bharat / state

संसदीय कमेटी या सिटिंग जज से हो अडानी मामले की जांच- सुशील गुप्ता

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने अडानी के गिरते हुए शेयरों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये दोनों की मिलीभगत से हुआ है और आम जनता के पैसे को जानबूझकर डुबो दिया गया है.

rajya sabha mp sushil gupta
rajya sabha mp sushil gupta
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 9:52 PM IST

रोहतक: राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने रोहतक में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. सुशील गुप्ता ने कहा कि अडानी मामले की संसदीय कमेटी या सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए. बीजेपी और अडानी ने मिलीभगत कर आम जनता का लाखों करोड़ों रुपया डूबे दिया. उन्होंने कहा कि अब कहां हैं ईडी व सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां?

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद ने अडानी के गिरते हुए शेयरों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा है कि ये दोनों की मिलीभगत से हुआ है और आम जनता के पैसे को जानबूझकर डुबो दिया गया है. इस मामले की संसदीय बोर्ड कमेटी या फिर जी सीटिंग जज से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली ईडी अब कहां है. जब अडानी ने इतना बड़ा घोटाला कर दिया है.

सुशील गुप्ता ने कहा कि अडानी के साथ मोदी सरकार की सीधी हिस्सेदारी है, ना कि केवल संरक्षण. महज 8 साल में अदानी की संपत्ति ढाई सौ गुणा कैसे बढ़ गई. उन्होंने कहा कि देश में एसबीआई और एलआईसी में आम लोगों का पैसा लगता है और उस पैसे को सरकार व अडानी ने मिलीभगत कर डुबो दिया है. इस मामले की संसदीय बोर्ड कमेटी या किसी सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब आप पार्टी हरियाणा में एक मजबूत संगठन तैयार करेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम पर सियासत गरमाई, आंदोलन की तैयारी में कर्मचारी, सीएम और डिप्टी सीएम के अलग बयान

आम आदमी पार्टी का जिस तरह से परिवार बढ़ा है. उसी वजह से संगठन को बर्खास्त किया गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हरियाणा सरकार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा क्राइम चरम सीमा पर है. सुशील गुप्ता ने कहा कि ओपीएस को लेकर मुख्यमंत्री उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं. ओपीएस हमने पंजाब में लागू की है और हरियाणा में भी सरकार बनने के बाद ये लागू किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि हम बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा में सरकार बनाएंगे.

रोहतक: राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने रोहतक में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. सुशील गुप्ता ने कहा कि अडानी मामले की संसदीय कमेटी या सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए. बीजेपी और अडानी ने मिलीभगत कर आम जनता का लाखों करोड़ों रुपया डूबे दिया. उन्होंने कहा कि अब कहां हैं ईडी व सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां?

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद ने अडानी के गिरते हुए शेयरों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा है कि ये दोनों की मिलीभगत से हुआ है और आम जनता के पैसे को जानबूझकर डुबो दिया गया है. इस मामले की संसदीय बोर्ड कमेटी या फिर जी सीटिंग जज से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली ईडी अब कहां है. जब अडानी ने इतना बड़ा घोटाला कर दिया है.

सुशील गुप्ता ने कहा कि अडानी के साथ मोदी सरकार की सीधी हिस्सेदारी है, ना कि केवल संरक्षण. महज 8 साल में अदानी की संपत्ति ढाई सौ गुणा कैसे बढ़ गई. उन्होंने कहा कि देश में एसबीआई और एलआईसी में आम लोगों का पैसा लगता है और उस पैसे को सरकार व अडानी ने मिलीभगत कर डुबो दिया है. इस मामले की संसदीय बोर्ड कमेटी या किसी सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब आप पार्टी हरियाणा में एक मजबूत संगठन तैयार करेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम पर सियासत गरमाई, आंदोलन की तैयारी में कर्मचारी, सीएम और डिप्टी सीएम के अलग बयान

आम आदमी पार्टी का जिस तरह से परिवार बढ़ा है. उसी वजह से संगठन को बर्खास्त किया गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हरियाणा सरकार में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी तथा क्राइम चरम सीमा पर है. सुशील गुप्ता ने कहा कि ओपीएस को लेकर मुख्यमंत्री उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं. ओपीएस हमने पंजाब में लागू की है और हरियाणा में भी सरकार बनने के बाद ये लागू किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि हम बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा में सरकार बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.