ETV Bharat / state

रोहतकः एक साल की बेटी को छोड़ लापता हुई महिला, घर से 5 लाख रुपये और जेवरात भी गायब - woman Missing from Titoli village

रोहतक जिले के टटोली गांव में एक महिला अपनी एक साल की बच्ची को घर में छोड़कर अचानक लापता हो गई. वहीं, आरोप है कि महिला अपने साथ घर में रखे 5 लाख कैश और जेवरात भी ले गई. मामले में पीड़ित पति ने सदर थाने में शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 12:07 PM IST

रोहतक: टिटौली गांव से एक महिला अपने घर से अचानक गायब हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अपने साथ घर से करीब 5 लाख रुपए नकद और जेवरात भी साथ में ले गई है. जबकि एक साल की बेटी को घर पर ही छोड़ गई. अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है. मामले में लापता महिला के पति की शिकायत पर सदर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी अनुसार रोहतक जिले के टिटौली गांव निवासी पुनीत की शादी करीब 2 साल पहले झज्जर जिला के कसार गांव की खुशबू के साथ हुई थी. दोनों की एक एक साल की बेटी भी है. बीते शुक्रवार को पुनीत किसी काम से टिटौली चौक आया हुआ था. तभी उसके पिता सुरेश ने मोबाइल फोन नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि खुशबू काफी देर से घर पर नहीं है.
ये भी पढ़ें: मामूली झगड़े में दो युवकों ने 16 वर्षीय किशोर को मारा चाकू, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

सूचना मिलते ही पुनीत घर पहुंचा. जिसके बाद उसने खुशबू को आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश किया, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा. वहीं, खुशबू अपनी एक साल की बेटी घर पर ही छोड़ गई. इसके अलावा खुशबू घर से करीब 5 लाख रुपए नकद और जेवरात लेकर चली गई.

पुनीत ने झज्जर जिला के कसार गांव में ससुराल में भी पता किया, लेकिन ससुरालवालों को भी इस बारे में कुछ पता नहीं था. इसके बाद पुनीत ने पुलिस को सूचित किया और लिखित शिकायत दी. सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में पति की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है. जिला की सभी पुलिस चौकी और थाना सहित आसपास के सभी जिलों में सूचना भेज दी गई है.

रोहतक: टिटौली गांव से एक महिला अपने घर से अचानक गायब हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अपने साथ घर से करीब 5 लाख रुपए नकद और जेवरात भी साथ में ले गई है. जबकि एक साल की बेटी को घर पर ही छोड़ गई. अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है. मामले में लापता महिला के पति की शिकायत पर सदर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी अनुसार रोहतक जिले के टिटौली गांव निवासी पुनीत की शादी करीब 2 साल पहले झज्जर जिला के कसार गांव की खुशबू के साथ हुई थी. दोनों की एक एक साल की बेटी भी है. बीते शुक्रवार को पुनीत किसी काम से टिटौली चौक आया हुआ था. तभी उसके पिता सुरेश ने मोबाइल फोन नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि खुशबू काफी देर से घर पर नहीं है.
ये भी पढ़ें: मामूली झगड़े में दो युवकों ने 16 वर्षीय किशोर को मारा चाकू, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

सूचना मिलते ही पुनीत घर पहुंचा. जिसके बाद उसने खुशबू को आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश किया, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा. वहीं, खुशबू अपनी एक साल की बेटी घर पर ही छोड़ गई. इसके अलावा खुशबू घर से करीब 5 लाख रुपए नकद और जेवरात लेकर चली गई.

पुनीत ने झज्जर जिला के कसार गांव में ससुराल में भी पता किया, लेकिन ससुरालवालों को भी इस बारे में कुछ पता नहीं था. इसके बाद पुनीत ने पुलिस को सूचित किया और लिखित शिकायत दी. सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में पति की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है. जिला की सभी पुलिस चौकी और थाना सहित आसपास के सभी जिलों में सूचना भेज दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.