ETV Bharat / state

रोहतक में नर्सिंग ऑफिसर और उसकी बहन के साथ ठगी, परिचित बनकर ठगे 84 हजार रूपये

Rohtak Crime News: रोहतक पीजीआई में नर्सिंग ऑफिसर और उसकी बहन के साथ 84 हजार रूपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है.

​​fraud with nursing officer in Rohtak
रोहतक में नर्सिंग ऑफिसर और उसकी बहन के साथ साइबर ठगी, परिचित बनकर ठगे 84 हजार रूपये
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 10:45 PM IST

रोहतक: हरियाणा में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साइबर ठग सक्रिय होकर प्रदेश के लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रोहतक से है. जहां साइबर अपराधियों ने रोहतक पीजीआई में नर्सिंग ऑफिसर और उसकी बहन को अपना शिकार (cyber fraud in Rohtak) बनाया है. साइबर ठग ने दोनों बहनों के अकाउंट से 84 हजार रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. जिनमें से 34 हजार रूपये की ठगी नर्सिंग ऑफिसर और 50 हजार रूपये की ठगी उसकी बहन के साथ हुई है.

दरअसल रोहतक के के विजय नगर निवासी संदीप कुमारी पीजीआईएमएस रोहतक के वार्ड नंबर 4 में नर्सिंग ऑफिसर हैं. वह पड़ोस में ही रहने वाली अपनी बहन सुदेश मे घर गई हुई थी. इसी दौरान सुदेश के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने किसी परिचित का जिक्र करते हुए बैंक अकाउंट में 25 हजार रूपए भेजने की बात कही. ठग ने शुरूआत में एक रूपया भेजकर अकाउंट चेक करने के लिए कहा. जिसपर सुदेश ने अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए यूपीआई पिन डाला तो उसके अकाउंट से 2 बार में 50 हजार रूपए निकल गए.

ये भी पढ़ें- रोहतक में व्यवसायी के साथ हुई 4 लाख की ठगी, दिल्ली भेजे थे ट्रैक सूट पर नहीं हुआ भुगतान

इस पर जब सुदेश ने उसी समय कॉल करने वाले व्यक्ति से यह राशि निकलने के बारे में पूछा तो उसने झांसा दिया कि वह सारी राशि वापस डाल रहा है. सुदेश ने यह बात अपनी नर्सिंग ऑफिसर बहन संदीप कुमारी को बताई. संदीप ने उस व्यक्ति से बात की. जिसके बाद उस व्यक्ति ने संदीप का मोबाइल नंबर मांगा और उसके अकाउंट में पैसे भेजने की बात कही. संदीप ने कॉल करने वाले व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर दिया तो उसके अकाउंट से उसी समय 34 हजार रूपए निकल (​​fraud with nursing officer in Rohtak) गए.

जिसके बाद से वो नंबर स्विच ऑफ बता रहा है. जिसके बाद नर्सिंग ऑफिसर संदीप कुमारी ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने संदीप कि शिकायत पर आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है, जिसमें ऑनलाइन ठगी की गई है. पूरे प्रदेश और जिले में पहले भी कई ऐसी वारदातें हो चुकी है. लेकिन फिर भी ये साइबर ठग पुलिस की पकड़ से बाहर है और लगातार लोगों को अपना निशाना बना रहे है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साइबर ठग सक्रिय होकर प्रदेश के लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रोहतक से है. जहां साइबर अपराधियों ने रोहतक पीजीआई में नर्सिंग ऑफिसर और उसकी बहन को अपना शिकार (cyber fraud in Rohtak) बनाया है. साइबर ठग ने दोनों बहनों के अकाउंट से 84 हजार रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. जिनमें से 34 हजार रूपये की ठगी नर्सिंग ऑफिसर और 50 हजार रूपये की ठगी उसकी बहन के साथ हुई है.

दरअसल रोहतक के के विजय नगर निवासी संदीप कुमारी पीजीआईएमएस रोहतक के वार्ड नंबर 4 में नर्सिंग ऑफिसर हैं. वह पड़ोस में ही रहने वाली अपनी बहन सुदेश मे घर गई हुई थी. इसी दौरान सुदेश के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने किसी परिचित का जिक्र करते हुए बैंक अकाउंट में 25 हजार रूपए भेजने की बात कही. ठग ने शुरूआत में एक रूपया भेजकर अकाउंट चेक करने के लिए कहा. जिसपर सुदेश ने अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए यूपीआई पिन डाला तो उसके अकाउंट से 2 बार में 50 हजार रूपए निकल गए.

ये भी पढ़ें- रोहतक में व्यवसायी के साथ हुई 4 लाख की ठगी, दिल्ली भेजे थे ट्रैक सूट पर नहीं हुआ भुगतान

इस पर जब सुदेश ने उसी समय कॉल करने वाले व्यक्ति से यह राशि निकलने के बारे में पूछा तो उसने झांसा दिया कि वह सारी राशि वापस डाल रहा है. सुदेश ने यह बात अपनी नर्सिंग ऑफिसर बहन संदीप कुमारी को बताई. संदीप ने उस व्यक्ति से बात की. जिसके बाद उस व्यक्ति ने संदीप का मोबाइल नंबर मांगा और उसके अकाउंट में पैसे भेजने की बात कही. संदीप ने कॉल करने वाले व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर दिया तो उसके अकाउंट से उसी समय 34 हजार रूपए निकल (​​fraud with nursing officer in Rohtak) गए.

जिसके बाद से वो नंबर स्विच ऑफ बता रहा है. जिसके बाद नर्सिंग ऑफिसर संदीप कुमारी ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने संदीप कि शिकायत पर आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि ये पहला मामला नहीं है, जिसमें ऑनलाइन ठगी की गई है. पूरे प्रदेश और जिले में पहले भी कई ऐसी वारदातें हो चुकी है. लेकिन फिर भी ये साइबर ठग पुलिस की पकड़ से बाहर है और लगातार लोगों को अपना निशाना बना रहे है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.