रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में आपराधिक घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं. शहर के मानसरोवर हॉस्पिटल में बेटे के इलाज के लिए आए एक बुजुर्ग को मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देने के बहाने 2 युवक 80 हजार रुपए छीन फरार हो गए. इस संबंध में सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में शनिवार रात को मामला दर्ज कर लिया गया है.
चरखी दादरी जिला के रानीला गांव का ईश्वर सिंह अपने बेटे जितेंद्र को इलाज के लिए मानसरोवर हॉस्पिटल में लेकर पहुंचा. उसके पास एक लाख नकद रुपए थे. उसने बेटे को हॉस्पिटल में दाखिल करा दिया. साथ ही विभिन्न प्रकार के शारीरिक टेस्ट के लिए हॉस्पिटल में 20 हजार रुपए जमा करा दिए. फिर करीब 8 बजे रात में ईश्वर सिंह खाना खाने के लिए एक रेस्टोरेंट में गया. बचे हुए 80 हजार रुपए उसके पास थैले में थे.
बुजुर्ग व्यक्ति रात करीब साढ़े 9 बजे वह रेस्टोरेंट से खाना खाने के बाद बाहर आया, तभी मोटरसाइकिल पर 2 युवक मिले. इन युवकों ने ईश्वर सिंह ने पूछा कि वे कहां जाएंगे. उन्होंने मानसरोवर हॉस्पिटल जाने की बात कही तो उन युवकों ने कहा कि वे छोड़ देंगे. फिर ईश्वर सिंह को मोटरसाइकिल पर लिफ्ट दे दी. जब वे मानसरोवर हॉस्पिटल के पास पहुंचे तो उन युवकों ने मोटरसाइकिल से नीचे उतार दिया और 80 हजार रुपए वाला थैला छीनकर फरार हो गए.
इसके बाद पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को इसके बारे में शिकायत की. पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में आरोपी युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379ए, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। शहर में इस बारे में सभी पुलिस स्टेशन की टीम को अलर्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Cyber Fraud in Rohtak: PGIMS के डॉक्टर के साथ साइबर फ्रॉड, बैंक अकाउंट चालू करने के नाम पर 5 लाख की ठगी