रोहतकः गढ़ी सांपला गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों को हथियार सहित काबू कर लिया. किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आरोपी वहां आए हुए थे. इसी दौरान पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में 2 इनामी बदमाश भी शामिल हैं.
ऐसे शुरू हुई मुठभेड़
अपराध जांच शाखा को सूचना मिली थी कि सांपला क्षेत्र में कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए हुए हैं. सूचना के आधार पर अपराध जांच शाखा की टीम ने कई स्थानों पर घेराबंदी शुरू कर दी. इसी दौरान अपराध जांच शाखा की टीम ने गढ़ी सांपला के पास तेज गति से आ रही एक कार को रोकने का इशारा किया तो कार में सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद बदमाश कार को खरहर गांव की तरफ ले जाने लगे तो पुलिस ने जबावी फायरिंग शुरू कर दी और घेराबंदी कर चारों बदमाशों को काबू कर लिया.
भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान बदमाशों की पहचान गोला गांव निवासी संदीप, दिल्ली के मदनपुर निवासी हरविन्द्र, कुतबगढ़ निवासी रोहित और माडोठी गांव निवासी अजित उर्फ मोटा के रूप में हुई है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.