रोहतक: जिले में 33 लोगों में डेंगू के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करना शुरू कर दिया है. जिससे डेंगू के लारवे को पनपने से पहले खत्म किया जा सके. हरियाणा सरकार ने भी प्रसासन को निर्देश दिए हैं कि बुखार के हर मरीज का डेंगू चेकअप किया जाएगा.
रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग ने मौसम शुरू होने से पहले तैयारियां शुरू कर दी हैं. कोरोना महामारी के बाद अब डेंगू बीमारी भी पैर पसारने लगी है. जिले में 33 डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
ये भी पढ़ें- भिवानी में बढ़ रहा डेंगू का खतरा, अबतक 17 लोगों में पुष्टि
स्वास्थ्य विभाग ने दो टीम गठित कर कॉलोनियों में जाकर जागरूक अभियान चलाना और फॉगिंग करना शुरू कर दिया है, ताकि लारवा पनपने से पहले ही खत्म किया जा सके. प्रदेश सरकार ने भी सभी जिला प्रसासन को निर्देश दिए हुए हैं कि बुखार के हर मरीज का डेंगू का चेकअप किया जाएगा.
रोहतक जिले के स्वास्थ्य विभाग की सीनियर डॉक्टर अनुपमा मित्तल ने बताया कि डेंगू बीमारी को लेकर तैयारियां पहले से ही शुरू कर ली गई हैं. बदलते मौसम को देखते हुए शहर में दो टीम लगाई गई हैं. हालांकि अभी तक जिले में 33 मरीज आए हैं जिनका इलाज चल रहा है. पिछले साल भी डेंगू के लगभग 40 मरीज आए थे, लेकिन स्वास्थ्य विभग पूरी तरह से अलर्ट है.