ETV Bharat / state

रोहतक में दसवीं और बारहवीं के 3 लाख छात्रों को दिए जाएंगे टैबलेट - हरियाणा में छात्रों को मुफ्त टैबलेट

हरियाणा में छात्रों को मुफ्त टैबलेट (Free tablet to students in Haryana) देने का काम जल्द पूरा होने वाला है. शिक्षामंत्री ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत रोहतक में आगामी 5 मई को 3 लाख टैबलेट वितरित किए जाएंगे.

Free tablet to students in Haryana
रोहतक में दसवीं और बारहवीं के 3 लाख छात्रों को दिए जाएंगे टैबलेट
author img

By

Published : May 3, 2022, 9:18 PM IST

रोहतक: हरियाणा के सभी 119 शिक्षा खंडों में दसवीं व बारहवीं कक्षा के करीब 3 लाख विद्यार्थियों और शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे. टैबलेट वितरण राज्य स्तरीय कार्यक्रम 5 मई को रोहतक के टैगोर सभागार में होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि होंगे.

रोहतक जिला में प्रथम चरण में जिले के 2112 विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे. भविष्य में भी टैबलेट वितरण का कार्य लगातार जारी रहेगा. जिला के लिए शिक्षा विभाग को 14 हजार 227 टैब प्राप्त हो चुके हैं. 11 हजार 434 विद्यार्थी टैबलेट प्राप्त करने के लिए उपरोक्त योजना के तहत योग्य हैं. दसवीं कक्षा के 2126 छात्र तथा 2741 छात्राएं है.

जबकि बारहवीं कक्षा में 2710 छात्र तथा 3857 छात्राएं है. टैगोर सभागार में होने वाले कार्यक्रम में रोहतक खंड के अंतर्गत आने वाले 6 स्कूलों के बच्चों को टैबलेट प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांपला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काहनौर तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाखनमाजरा में भी सामानान्तर अंतर कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए जाएंगे.

5 मई को टैब वितरण का प्रथम चरण होगा और उसके तुरंत बाद 6 मई से शेष विद्यार्थियों को उनके स्कूलों में ही टैब वितरित किए जाएंगे. राज्य सरकार की यह योजना विद्यार्थियों की व्यक्तिगत शैक्षिक जरूरतों को पूरा करेगी. टैबलेट के साथ-साथ विद्यार्थियों को डाटा कनेक्ट कनेक्टिविटी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में इस तारीख को मिलेंगे छात्रों को मुफ्त टैबलेट, जानिए कब और किसको मिलेगा

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने मंगलवार को टैगोर सभागार का दौरा किया. उन्होंने कार्यक्रम की तमाम व्यवस्थाओं का एक-एक कर जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी मौके पर ही जारी किए. कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश द्वार से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक सभी प्रबंधक का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का टैबलेट वितरण कार्यक्रम सरकारी एवं निजी स्कूलों के बीच के अंतर को समाप्त करने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा के सभी 119 शिक्षा खंडों में दसवीं व बारहवीं कक्षा के करीब 3 लाख विद्यार्थियों और शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे. टैबलेट वितरण राज्य स्तरीय कार्यक्रम 5 मई को रोहतक के टैगोर सभागार में होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि होंगे.

रोहतक जिला में प्रथम चरण में जिले के 2112 विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे. भविष्य में भी टैबलेट वितरण का कार्य लगातार जारी रहेगा. जिला के लिए शिक्षा विभाग को 14 हजार 227 टैब प्राप्त हो चुके हैं. 11 हजार 434 विद्यार्थी टैबलेट प्राप्त करने के लिए उपरोक्त योजना के तहत योग्य हैं. दसवीं कक्षा के 2126 छात्र तथा 2741 छात्राएं है.

जबकि बारहवीं कक्षा में 2710 छात्र तथा 3857 छात्राएं है. टैगोर सभागार में होने वाले कार्यक्रम में रोहतक खंड के अंतर्गत आने वाले 6 स्कूलों के बच्चों को टैबलेट प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांपला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काहनौर तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाखनमाजरा में भी सामानान्तर अंतर कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए जाएंगे.

5 मई को टैब वितरण का प्रथम चरण होगा और उसके तुरंत बाद 6 मई से शेष विद्यार्थियों को उनके स्कूलों में ही टैब वितरित किए जाएंगे. राज्य सरकार की यह योजना विद्यार्थियों की व्यक्तिगत शैक्षिक जरूरतों को पूरा करेगी. टैबलेट के साथ-साथ विद्यार्थियों को डाटा कनेक्ट कनेक्टिविटी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में इस तारीख को मिलेंगे छात्रों को मुफ्त टैबलेट, जानिए कब और किसको मिलेगा

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने मंगलवार को टैगोर सभागार का दौरा किया. उन्होंने कार्यक्रम की तमाम व्यवस्थाओं का एक-एक कर जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी मौके पर ही जारी किए. कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश द्वार से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक सभी प्रबंधक का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का टैबलेट वितरण कार्यक्रम सरकारी एवं निजी स्कूलों के बीच के अंतर को समाप्त करने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.