रोहतक: सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम ने एक युवक से विदेशी नंबर से व्हट्सएप कॉल के जरिए 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में शामिल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर उन्हे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. इन आरोपियों में एक दिल्ली पुलिस में कार्यरत है.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन टास्क के नाम पर युवक से 5.47 लाख की ठगी, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती
रेलवे रोड निवासी मयंक के पास 27 जुलाई 2023 के मोबाइल फोन के व्हट्सएप नंबर पर एक विदेशी नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने अपना नाम नंदू बताया. फिर मयंक से 2 करोड़ रुपए देने को कहा. यह राशि न देने पर 25 घंटे के अंदर अंजाम भुगतने की धमकी दी. सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 387, 506 के तहत केस दर्ज कर किया गया.
ये भी पढ़ें- युवक की हत्या करने वाले आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, लड़की को भगाने की रंजिश में किया था मर्डर
सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने जांच के बाद झज्जर के सिवाना गांव निवासी अमरजीत, उत्तम विहार कॉलोनी निवासी कंवलजीत और नई दिल्ली निवासी सौरभ को गिरफ्तार किया है. वारदात में शामिल रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम निरंतर छापेमारी कर रही है. जिस फर्जी विदेशी नंबर से मयंक को कॉल की गई, वो फर्जी सिम इन तीनों आरोपियों ने अन्य आरोपियो को उपलब्ध कराई है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी अमरजीत दिल्ली पुलिस में कार्यरत है और उत्तम विहार मे फाइनेंस का काम भी करता है. हलांकि पुलिस ने उसके बारे में और ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है. उत्तम नगर में ही अमरजीत की पहचान कंवलजीत और सौरभ से हुई. सिटी थाना एसएचओ ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें- रोहतक में शादी समारोह में युवक की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, चाकू मारकर उतारा था मौत के घाट