रोहतक: हरियाणा के रोहतक के मायना गांव में ब्लाइंड मर्डर का मामला सामने आया है. युवक की शिनाख्त आंवल निवासी योगेश उर्फ चिता उम्र करीब 22 वर्षी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार 3 मार्च को गांव के ही युवकों के साथ योगेश का झगड़ा हो गया था. उसी रंजिश में यह मर्डर किया गया है. योगेश 4 दिन पहले होली के दिन लापता हुआ था. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी दिन योगेश की हत्या कपड़े से गला घोंटकर कर दी गई थी. वहीं, सबूत छिपाने के लिए कपड़े में बांधकर नाले में फेंक दिया.
3 मार्च को योगेश से हुआ था झगड़ा: गांव आंवल निवासी सतीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे दो भाई हैं, जिसमें से बड़ा भाई करीब 22 वर्षीय योगेश उर्फ चीता है और छोटा वह खुद है. सतीश ने कहा कि 3 मार्च को गांव में जागरण के दौरान योगेश के साथी रवि उर्फ विक्की, भोलू, ढिल्लू, अजय और सौरभ के साथ विवाद हो गया था. उसने कहा कि झगड़ा उसी समय शांत हो गया था.
7 मार्च को हुआ था लापता: सतीश ने बताया कि योगेश होली के दिन 7 मार्च को घर से लापता हो गया था. परिवार वालों ने काफी तलाश किया, लेकिन कहीं पर भी उसका सुराग नहीं मिला. शनिवार को मायना के खेतों में एक शव पड़े होने की सूचना मिली. जब मौके पर पहुंचे तो उस योगेश का शव था, जिसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी.
रंजिश में की हत्या!: मृतक के भाई सतीश का कहना है कि सबूत मिटाने की नियत से योगेश के शव को कपड़े में बांधकर नाले में फेंक दिया था. सतीश ने आरोप लगया है कि रवि, भोलू, ढिल्लू, अजय व सौरभ ने झगड़े की रंजिश हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
शनिवार को लोगों ने पड़ा देखा शव: पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह लोग गांव मायना के नजदीक गंदे नाले की तरफ गए तो उन्होंने शव को देखा. जिसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को नाले से बाहर निकालकर जांच में जुट गई. इसके साथ ही एफएसएल (FSL) टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.
5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: गांव आंवल निवासी सतीश ने अपने भाई की हत्या की शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर आंवल निवासी रवि उर्फ विक्की, भोलू, ढिल्लू, अजय व सौरभ के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 20 साल पहले अपनी मां को उतारा था मौत के घाट