रोहतक: पीजीआईएमएस में वीरवार को 8 डॉक्टर्स समेत 22 हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना संक्रमित (corona positive doctors in rohtak) पाए गए. रोहतक जिले में भी कोरोना संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए हैं. पीजीआईएमएस इन दिनों कोरोना महामारी का हॉट स्पॉट बना हुआ है. वीरवार को 22 हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें 8 डॉक्टर्स शामिल हैं. पीजीआईएमएस के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉक्टर वरूण अरोड़ा ने बताया कि पीजीआईएमएस में इस समय 28 मरीज भर्ती हैं.
इसके अलावा 7 मरीज डे केयर में हैं. जिनमें 5 ऑक्सीजन पर हैं. 8 मरीज वार्ड नंबर 24, 6 मरीज वार्ड नंबर 26, 3 मरीज ट्रामा आईसीयू, 1 मरीज ट्रामा हॉस्पिटल और 2 मरीज गाइनी बी ब्लॉक में डाक्टरों की देखरेख में इलाज ले रहे हैं. उधर, रोहतक जिला में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए हैं. इस समय जिला में सक्रिय मरीजों की संख्या 860 है. आज कोविड-19 के 2059 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 101 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि 833 सैंपल का परिणाम आना शेष है.
ये भी पढ़ें- भारत में पहली बार 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस
कोरोना महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 14 लाख 33 हजार 200 डोज दी जा चुकी है. 360 बूस्टर डोज भी लगाई गई हैं, जिनमें से 292 कोविशिल्ड तथा 68 को-वैक्सीन बूस्टर डोज शामिल हैं. जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने कोविड को फैलने से रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट-कम-इंसीडेंट कमांडर की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा पुलिस बल के प्रभारी निरंतर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP