ETV Bharat / state

ठेकेदार बनकर 7 ग्रामीणों से ठगे 2 लाख 55 हजार रुपये - Haryana Latest News

Rohtak crime news: रोहतक जिले के लाखनमाजरा में एक ठग ठेकेदार बनकर 7 ग्रामीणों से 2 लाख 55 हजार रुपये ठग (fraud in rohtak) लिए. ठग ने इन ग्रामीणों को सड़क निर्माण के काम में ट्रैक्टर लगाने का झांसा दिया था.

रोहतक में ठगी
रोहतक में ग्रामीणों से ठगी
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 11:02 PM IST

रोहतक: जिले में हर रोज ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रोहतक के लाखनमाजरा से सामने आया है. जहां एक ठग ने ठेकेदार बनकर 7 ग्रामीणों से 2 लाख 55 हजार रूपए ठग (fraud in rohtak) लिए. ठग ने इन ग्रामीणों को सड़क निर्माण के काम में ट्रैक्टर लगाने का झांसा दिया था. लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में गुरुवार की रात को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार हिसार जिला के खरकड़ा गांव का विनोद सिंह अपने साथियों विनोद कुमार, गौतम, वीरभान, कृष्ण, काला और रमेश के साथ रोहतक के भगवतीपुर गांव आया हुआ है. दरअसल यहां इन सभी ने किसानों से धान की पराली खरीदकर भगवतीपुर के नजदीक रोहतक-जींद रोड के साथ एकत्रित कर रखी है. वे मशीन से पराली काटकर रोजाना राजस्थान में बेच देते है. फिर वहां पर एक खाली पड़े ढाबे में सो जाते है. उसी ढाबे में 5 दिन से कई साधु-संतों ने भी डेरा लगा रखा है. इन साधु-संतों के पास एक व्यक्ति आया हुआ था.

ये भी पढ़ें - रोहतक में डेढ़ लाख का लोन देने की बात कहकर युवक से ठग लिए 26 हजार रुपये

जिसने खुद को सड़क निर्माण ठेकेदार अनुज शर्मा बताया और विनोद कुमार व अन्य के ट्रैक्टर सड़क निर्माण के काम में लगवाने का झांसा दिया. साधु-संतों ने विनोद व अन्य ग्रामीणों को बुला लिया. फिर सभी किसानों ने अनुज शर्मा के सामने हां कर दी। जिसके बाद में ठेकेदार बने उस व्यक्ति ने विनोद व अन्य की आईडी ले ली और कहा कि प्रत्येक ट्रैक्टर की सिक्योरिटी के लिए राशि देनी होगी सिक्योरिटी राशि उसे देने पर प्लांट में ट्रैक्टर लगवा दिए जाएंगे. जिस पर विनोद समेत सभी 7 ग्रामीणों ने कुल 2 लाख 55 हजार रूपए इकट्ठे कर उस ठेकेदार को दे दिए. इसके बाद उन सभी को जींद जिला के पोली प्लांट में आने के लिए कहा गया. साधु-संतों को भी वहां पहुंचने की बात कही ताकि घी के पीपे व कंबल दिए जा सकें.

ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: गिफ्ट वाउचर का लालच देकर महिला से एक लाख की ठगी

विनोद कुमार और उसके साथी पोली प्लांट पहुंच गए. कुछ देर में साधु-संत भी वहां प्लाट में पहुंच गए. उन सभी ने अनुज शर्मा के बारे में पूछताछ की तो प्लांट के कर्मचारियों ने बताया कि इस नाम का कोई भी ठेकेदार नहीं है. इस के बाद विनोद कुमार ने लिखित शिकायत लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन में की गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: जिले में हर रोज ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रोहतक के लाखनमाजरा से सामने आया है. जहां एक ठग ने ठेकेदार बनकर 7 ग्रामीणों से 2 लाख 55 हजार रूपए ठग (fraud in rohtak) लिए. ठग ने इन ग्रामीणों को सड़क निर्माण के काम में ट्रैक्टर लगाने का झांसा दिया था. लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में गुरुवार की रात को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार हिसार जिला के खरकड़ा गांव का विनोद सिंह अपने साथियों विनोद कुमार, गौतम, वीरभान, कृष्ण, काला और रमेश के साथ रोहतक के भगवतीपुर गांव आया हुआ है. दरअसल यहां इन सभी ने किसानों से धान की पराली खरीदकर भगवतीपुर के नजदीक रोहतक-जींद रोड के साथ एकत्रित कर रखी है. वे मशीन से पराली काटकर रोजाना राजस्थान में बेच देते है. फिर वहां पर एक खाली पड़े ढाबे में सो जाते है. उसी ढाबे में 5 दिन से कई साधु-संतों ने भी डेरा लगा रखा है. इन साधु-संतों के पास एक व्यक्ति आया हुआ था.

ये भी पढ़ें - रोहतक में डेढ़ लाख का लोन देने की बात कहकर युवक से ठग लिए 26 हजार रुपये

जिसने खुद को सड़क निर्माण ठेकेदार अनुज शर्मा बताया और विनोद कुमार व अन्य के ट्रैक्टर सड़क निर्माण के काम में लगवाने का झांसा दिया. साधु-संतों ने विनोद व अन्य ग्रामीणों को बुला लिया. फिर सभी किसानों ने अनुज शर्मा के सामने हां कर दी। जिसके बाद में ठेकेदार बने उस व्यक्ति ने विनोद व अन्य की आईडी ले ली और कहा कि प्रत्येक ट्रैक्टर की सिक्योरिटी के लिए राशि देनी होगी सिक्योरिटी राशि उसे देने पर प्लांट में ट्रैक्टर लगवा दिए जाएंगे. जिस पर विनोद समेत सभी 7 ग्रामीणों ने कुल 2 लाख 55 हजार रूपए इकट्ठे कर उस ठेकेदार को दे दिए. इसके बाद उन सभी को जींद जिला के पोली प्लांट में आने के लिए कहा गया. साधु-संतों को भी वहां पहुंचने की बात कही ताकि घी के पीपे व कंबल दिए जा सकें.

ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: गिफ्ट वाउचर का लालच देकर महिला से एक लाख की ठगी

विनोद कुमार और उसके साथी पोली प्लांट पहुंच गए. कुछ देर में साधु-संत भी वहां प्लाट में पहुंच गए. उन सभी ने अनुज शर्मा के बारे में पूछताछ की तो प्लांट के कर्मचारियों ने बताया कि इस नाम का कोई भी ठेकेदार नहीं है. इस के बाद विनोद कुमार ने लिखित शिकायत लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन में की गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.