रोहतक: हरियाणा में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना की चपेट में आने से लोगों में और भी डर बढ़ता जा रहा है. रोहतक पीजीआईएमएस में हर रोज बड़ी संख्या में डॉक्टर और हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. अब रविवार को फिर 12 डॉक्टर्स समेत 27 हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित (Rohtak pgi doctor corona positive) मिले हैं. बता दें कि, शनिवार को भी पीजीआईएमएस में 73 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित मिले थे जिनमें 24 डॉक्टर थे. वहीं अभी तक पीजीआई में 154 डॉक्टर संक्रमित मिले हैं.
जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ. वरूण अरोड़ा ने बताया कि पीजीआईएमएस रोहतक में रविवार को 12 डाक्टर्स समेत 27 हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना संक्रमित हो गए. जबकि पीजीआईएमएस में भर्ती कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. इस मरीज का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया. पीजीआईएमस में इस समय कोरोना संक्रमित 37 मरीज भर्ती हैं. उधर, रोहतक जिले में आज कोरोना संक्रमण के 240 नए मामले सामने आए हैं. वहीं जिले में अब तक 14 लाख 44 हजार 513 कोरोना की डोज दी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले ओमीक्रोन के 39 नए केस, चंडीगढ़ में वैक्सीन की दोनों डोज लगे व्यक्ति की मौत
कोरोना संक्रमण के चलते रोहतक जिले में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा अब तक 55 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं. जिनमें सेक्टर 1, 2, 4, आदर्श नगर, संत नगर, आर्य नगर, डीएलएफ कॉलोनी, मॉडल टाउन, हरि नगर, सन सिटी, झज्जर रोड़, जनता कॉलोनी, रेलवे रोड़, पाड़ा मोहल्ला आदि क्षेत्र शामिल हैं. डीसी कैप्टन मनोज कुमार का कहना है कि कोरोना संक्रमण अलग-अलग रूपों में सामने आ रहा है, इसलिए लोग बेपरवाह न बनें, क्योंकि लापरवाही का सीधा सा अर्थ अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP