रोहतक: गोपाल कॉलोनी रोहतक (Gopal Colony Rohtak) का एक व्यापारी इंटरनेशनल फूड कंपनी की फ्रेंचाईजी लेने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गया. अपराधियों ने रोहतक के इस व्यापारी को झांसे में लेकर एक लाख 55 हजार रुपए ठग लिए. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में शुक्रवार देर रात को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.
रोहतक में माता दरवाजा चौक के नजदीक गोपाल कालोनी में रहने वाले प्रेम कुमार ने कुछ समय पहले एक फेमस इंटरनेशनल फूड चेन चलाने वाली कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए गूगल पर सर्च किया था. फिर अपना नाम व मोबाइल नंबर उसके फार्म में भर दिया. जिसके बाद उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. फोन करने वाले ने खुद को उस कंपनी का अधिकारी बताया और फ्रेंचाइजी के बारे में पूछा.
ये भी पढ़ें- रोहतक में एक दिन में साइबर क्राइम की ताबड़तोड़ घटनाएं, जिला कोर्ट की वकील भी बनी शिकार
पीड़ित प्रेम कुमार ने फ्रेंचाइजी के लिए हां कर दी तो फिर ईमेल आईडी पर 3 फार्म भेज दिए गये. साथ ही कहा कि ये फार्म भरकर ई मेल कर दें. व्यापारी ने अपनी पत्नी अनीता रानी के नाम से फार्म भरकर भेज दिए. ईमेल पर ही अप्रूवल लेटर भेज गया कि आपके आउटलेट का चयन हो गया है. इसके बाद प्रेम कुमार से पंजीकरण के नाम पर एक लाख 55 हजार रुपए की मांग की गई. उसने अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट से कंपनी के मुंबई के अकाउंट में यह राशि ट्रांसफर कर दी.
इसके बाद अपराधियों ने व्यापारी से 4 लाख 95 हजार रुपए की और मांग कर दी. इसके बाद प्रेम कुमार को शक हो गया तो उसने डिटेल चेक कराई. तब जाकर उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है. पीड़ित ने सिटी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Cyber Fraud in Rohtak: कनाडा से रिश्तेदार बनकर साइबर फ्रॉड ने प्रॉपर्टी डीलर को लगाया लाखों का चूना