ETV Bharat / state

रेवाड़ी जंक्शन पर बड़ा हादसा टला, हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत

युवक तेल से भरी ट्रेन की छत पर चढ़कर दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर जा रहा था. तभी युवक ट्रेन के ऊपर से गुजर रही 25 हजार हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आ गया.

youth dies due to high voltage wire in rewari junction
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 10:29 PM IST

रेवाड़ी: जंक्शन पर हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक तेल से भरे टैंक वाली ट्रेन के ऊपर चढ़ गया. जिसकी वजह से वो हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. युवक के झुलसने के साथ ही आग तेल से भरे टैंक में आग लग गई. जिसके बाद रेलवे प्रशासन और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.

हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत

घटना के बाद से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दरअसल, युवक तेल से भरी ट्रेन की छत पर चढ़कर दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर जा रहा था. युवक ट्रेन के ऊपर से गुजर रही 25 हजार हाई-वोल्टेज की तार की चपेट में आ गया. तार को छूते ही युवक बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत, देखें वीडियो

टला बड़ा हादसा

युवक के झुलसने के बाद आग तेल के टैंकर में पहुंच गई. तेल से भरे टैंक में आग पहुंचने से पहले दमकल की गाड़ी ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही की आग टैंकर में रखे तेल तक नहीं पहुंची, जिससे बड़ा हादसा टल गया. अगर आग टैंक को पकड़ लेती तो लाखों लीटर तेल से भरी इस ट्रेन के कारण बड़ा हादसा हो सकता था और वहां मौजूद हजारों यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी.

किसकी लापरवाही से हुई युवक की मौत?

जब इस लापरवाही को लेकर अधिकारियों से प्रश्न किया गया तो वो इसका जवाब नहीं दे पाए और इतना कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया कि ट्रेन की छत पर चढ़कर युवक लाइन क्रॉस कर रहा था, जिसके कारण ये हादसा हुआ है. फिलहाल देखा जाए तो इस हादसे में मृतक युवक और रेलवे प्रशासन दोनों की ही लापरवाही दिखाई पड़ती है. मृतक के शव की पहचान नहीं हो पाई है.

रेवाड़ी: जंक्शन पर हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक तेल से भरे टैंक वाली ट्रेन के ऊपर चढ़ गया. जिसकी वजह से वो हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. युवक के झुलसने के साथ ही आग तेल से भरे टैंक में आग लग गई. जिसके बाद रेलवे प्रशासन और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.

हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत

घटना के बाद से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दरअसल, युवक तेल से भरी ट्रेन की छत पर चढ़कर दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर जा रहा था. युवक ट्रेन के ऊपर से गुजर रही 25 हजार हाई-वोल्टेज की तार की चपेट में आ गया. तार को छूते ही युवक बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत, देखें वीडियो

टला बड़ा हादसा

युवक के झुलसने के बाद आग तेल के टैंकर में पहुंच गई. तेल से भरे टैंक में आग पहुंचने से पहले दमकल की गाड़ी ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही की आग टैंकर में रखे तेल तक नहीं पहुंची, जिससे बड़ा हादसा टल गया. अगर आग टैंक को पकड़ लेती तो लाखों लीटर तेल से भरी इस ट्रेन के कारण बड़ा हादसा हो सकता था और वहां मौजूद हजारों यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी.

किसकी लापरवाही से हुई युवक की मौत?

जब इस लापरवाही को लेकर अधिकारियों से प्रश्न किया गया तो वो इसका जवाब नहीं दे पाए और इतना कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया कि ट्रेन की छत पर चढ़कर युवक लाइन क्रॉस कर रहा था, जिसके कारण ये हादसा हुआ है. फिलहाल देखा जाए तो इस हादसे में मृतक युवक और रेलवे प्रशासन दोनों की ही लापरवाही दिखाई पड़ती है. मृतक के शव की पहचान नहीं हो पाई है.

Intro:रेलवे पुलिस की लापरवाही आई सामने
25 हजार वोल्ट की लाईन छूने से गई युवक की जान
युवक के झुलसते ही टैंक में लगी आज
अग्निशमन उपकरण से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
यार्ड में खड़ी थी तेल से भरी ट्रेन
खड़ी ट्रेन की छत पर सीढ़ियों से चढ़ा था युवक
रेवाड़ी जंक्शन की घटना
रेवाड़ी, 23 नवम्बर।
Body:दिल्ली जयपुर रेलमार्ग पर स्थित एशिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में शुमार रहे रेवाड़ी जंक्शन पर आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब प्लेटफार्म नंबर 3 व 4 के बीच में खड़ी तेल से भरी ट्रेन की छत पर एक युवक चढ़ गया और देखते ही देखते ट्रेन के ऊपर से गुजर रही 25 हजार वोल्टेज की लाइन को छू लेने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक के झुलसने के साथ ही टैंक में जबरदस्त आग लग गई। टैंक में भरे तेल तक आग पहुंचती, इससे पहले ही रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग आग पर काबू पा लिया।
तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि तेल से भरे इस टैंक पर 25 वर्षीय अज्ञात युवक किस कदर हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से झुलस गया। बताया जाता है कि ट्रेन यार्ड में खड़ी हुई थी और उसके साथ लगते प्लेटफार्म पर एक सवारी गाड़ी खड़ी थी, जो यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी कि अचानक यह युवक सीढ़ियों की मदद से टैंक पर चढ़ गया और हाई वोल्टेज लाइन को छू लेने से उसकी मौके पर मौत हो गई।
हालांकि यह घटना कोई हादसा है या फिर युवक द्वारा की गई आत्महत्या। यह तो अभी जांच का विषय है, लेकिन इतना जरूर है कि इस हादसे के साथ रेलवे पुलिस की एक बड़ी लापरवाही जरूर सामने आई है, क्योंकि यहां बड़ा सवाल यह है कि अगर यह आग टैंक को पकड़ लेती तो लाखों लीटर तेल से भरी इस ट्रेन के कारण इतना बड़ा हादसा हो सकता था कि यहां मौजूद हजारों यात्रियों की जान तक जा सकती थी। इस बारे में अधिकारियों से पूछने पर वह कोई जवाब नहीं दे सके। उन्होंने सिर्फ इतना कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया कि ट्रेन की छत पर चढ़कर युवक लाइन क्रॉस कर रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।
अब देखना होगा कि रेल प्रशासन लापरवाह रेल कर्मचारियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई अमल में लाता है, क्योंकि यहां अगर रेलवे पुलिस सतर्क होती तो यह बड़ा हादसा टल सकता था।
बाइट: जयभगवान, निरीक्षक रेलवे पुलिस
Conclusion:अब देखना होगा कि रेल प्रशासन लापरवाह रेल कर्मचारियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई अमल में लाता है, क्योंकि यहां अगर रेलवे पुलिस सतर्क होती तो यह बड़ा हादसा टल सकता था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.