ETV Bharat / state

रेवाड़ी: नहर में डूबने से युवक की मौत, परिजनों ने मौत पर जताया संदेह - haryana news in hindi

रेवाड़ी में नहर में डूबने से युवक की संदिग्ध मौत हो (Youth dies due to drowning in canal) गई. कई घंटों की तलाश के बाद युवक का शव नहर से बरामद हुआ. जिस पर मृतक के परिजनों ने युवक की मौत पर संदेह जताया है और मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

Youth dies due to drowning in canal
सांकेतिक तस्वीर
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 1:34 PM IST

रेवाड़ी: शुक्रवार को जब पूरा देश होली मना रहा था, तो ऐसे में कई परिवार ऐसे भी है जिनके घर के चिराग होली पर बुझ गए है. दरअसल रेवाड़ी में नहर में डूबने से युवक की मौत का मामला सामने आया है. जहां अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत हो (Youth dies due to drowning in canal) गई. मृतक की पहचान रेवाड़ी के गांव जयसिंहपुर खेड़ा निवासी सूर्यकांत (27) के रुप में हुई है, जो दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत था.

बता दें कि शुक्रवार को धुलेंडी की छुट्‌टी होने के कारण वह अपने दोस्तों के साथ भिवाड़ी स्थित बाबा मोहनराम के दर्शन करने के लिए गया था. शाम को वापस लौटते समय दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कसौला चौक के समीप बाबा भारती होटल के पास से गुजर रही नहर में नहाने के लिए सूर्यकांत और उसके 3 दोस्त उतर गए. बताया जा रहा है कि सूर्यकांत नहाते समय नहर में डूब गया, जबकि उसके दोस्त बच गए. पुलिस को सूर्यकांत के डूबने की सूचना काफी देरी से मिली. जिसके बाद पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद रात 12 बजे उसके शव को नहर से बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें- होली पर बड़ा हादसा, सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से दो दोस्त जोहड़ में गिरे, एक की मौत

नहर के पास ही सूर्यकांत की चप्पल और मोबाइल पड़ा मिला. जिसके चलते सूर्यकांत के परिजनों ने उसकी मौत (Youth dies in Rewari) पर संदेह जताया है. साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु कर दी है. साथ ही पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है, जिससे सूर्यकांत की मौत की असली वजह का पता चल सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी: शुक्रवार को जब पूरा देश होली मना रहा था, तो ऐसे में कई परिवार ऐसे भी है जिनके घर के चिराग होली पर बुझ गए है. दरअसल रेवाड़ी में नहर में डूबने से युवक की मौत का मामला सामने आया है. जहां अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत हो (Youth dies due to drowning in canal) गई. मृतक की पहचान रेवाड़ी के गांव जयसिंहपुर खेड़ा निवासी सूर्यकांत (27) के रुप में हुई है, जो दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत था.

बता दें कि शुक्रवार को धुलेंडी की छुट्‌टी होने के कारण वह अपने दोस्तों के साथ भिवाड़ी स्थित बाबा मोहनराम के दर्शन करने के लिए गया था. शाम को वापस लौटते समय दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कसौला चौक के समीप बाबा भारती होटल के पास से गुजर रही नहर में नहाने के लिए सूर्यकांत और उसके 3 दोस्त उतर गए. बताया जा रहा है कि सूर्यकांत नहाते समय नहर में डूब गया, जबकि उसके दोस्त बच गए. पुलिस को सूर्यकांत के डूबने की सूचना काफी देरी से मिली. जिसके बाद पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद रात 12 बजे उसके शव को नहर से बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें- होली पर बड़ा हादसा, सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से दो दोस्त जोहड़ में गिरे, एक की मौत

नहर के पास ही सूर्यकांत की चप्पल और मोबाइल पड़ा मिला. जिसके चलते सूर्यकांत के परिजनों ने उसकी मौत (Youth dies in Rewari) पर संदेह जताया है. साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरु कर दी है. साथ ही पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है, जिससे सूर्यकांत की मौत की असली वजह का पता चल सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.