रेवाड़ी: गांव फिदेड़ी में शनिवार की शाम एक युवक की सिर फोड़कर हत्या कर दी गई. सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल हत्यारों का सुराग नहीं लगा है. बताया जा रहा है कि वारदात में गांव के ही कुछ लोगों का हाथ है.
ये है पूरा मामला
गांव फिदेड़ी निवासी 26 वर्षीय अमित कुमार शनिवार को घर से खेत में पानी देने के लिए गया था. इसी दौरान उसे कुछ लोगों ने खेल मैदान में बुला लिया और उसके सर में ईंट मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
उसका शव मैदान में पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया गया.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर के जगदीश ने पीएम आवास योजना के पैसे से बनाया ऐसा घर कि मोदी ने भी की तारीफ
युवक की बेरहमी से हत्या के पीछे की वजह अभी पुलिस अभी पता नहीं लगा पाई है. मृतक युवक के पिता ने कहा कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं किए जाते वो शव को यहां से नही उठाएंगे. अब देखना होगा कि पुलिस कब तक हत्यारों को काबू करती है.