रेवाड़ी: बावल के सेक्टर-3 स्थित सुप्रीम ट्रीऑन प्रा. लि. कंपनी की श्रमिक यूनियन ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंप न्याय की मांग की और अपनी परेशानी बताए. कंपनी प्रबंधकों द्वारा समझौते की अवहेलना से श्रमिकों में काफी रोष है और वह पिछले काफी समय से संबंधित विभाग और उपायुक्त से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. श्रमिकों ने एक बार फिर जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन की एक प्रति सीएम श्रम विभाग और दूसरी प्रति कसोला थाना पुलिस को भेजी है.
कंपनी दे रही यूनियन तोड़ने की धमकी: श्रमिक
यूनियन के महासचिव रमेश कुमार ने बताया कि कंपनी प्रबंधक श्रमिकों पर मनमानी कर रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी श्रमिकों को सुविधाएं भी नहीं दे रही है और लगातार यूनियन को तोड़ने की धमकी भी दे रही है. उन्होंने बताया कि प्रबंधकों ने कुछ श्रमिकों को निकाल दिया है तो कुछ का तबादला कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: यमुनानगरः धान घोटाले को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने की सीबीआई जांच की मांग
'श्रमिकों पर झूठा मुकदमा दायर करा रही कंपनी'
रमेश कुमार ने कंपनी प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी प्रबंधकों ने समझौते की अवहेलना करते हुए श्रमिकों की नाक में दम कर रखा है. इतना ही नहीं प्रबंधकों द्वारा श्रमिकों पर झूठा मुकदमा दायर कर डराया जा रहा है.
श्रमिक संगठन के महासचिव रमेश कुमार ने उपायुक्त से मांग की कि उनपर दर्ज झूठे मुकदमों को रद्द कराया जाए और श्रमिकों की मांगों पर अमल करते हुए उन्हें न्याय दिया जाए. उन्होंने उपायुक्त से कंपनी प्रबंधकों पर कार्रवाई करने की मांग की है.