रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में सड़क हादसा (Road accident in Rewari) सामने आया है. सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनान मौत हो गई. महिला अपने मायके जा रही थी. रविवार देर शाम ये हादसा हुआ है. महिला को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, कसौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक पटौदी क्षेत्र के जाटौली गांव की 40 वर्षीय सन्नी अपने परिजनों से मिलने मायके जा रही थी. दिल्ली-जयपुर हाईवे (Road accident on Delhi-Jaipur highway) पर पर उतरकर जैसे ही महिला हरचंदपुर गांव पैदल जाने लगी तभी हाईवे पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. महिला तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो (Woman died in road accident in Rewari) गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल पहुंचाया. शव का पोस्टमार्टम आज कराया जाएगा. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
कसोला थाना पुलिस ने बताया है कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने शव को रेवाड़ी के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है और आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में रफ्तार का कहर: सड़क किनारे खड़े तीन दोस्तों ने कार ने रौंदा, तीनों की मौत