रेवाड़ी: करीब 2 वर्ष पूर्व शहर के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी विक्की की हत्या हुई थी. जिस मामले में उसकी पत्नी को रामपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.आरोपी पत्नी की पहचान शास्त्री नगर निवासी सुमन के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले पटौदी की ढाणी जनौला निवासी मनोज को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
16 अप्रैल 2018 को शास्त्रीनगर निवासी 25 वर्षीय विक्की अपने ही घर के अंदर ही मृत मिला था. मृतक की मां विजयंती के अनुसार उस समय विक्की के गले पर निशान थे और खिड़की भी टूटी हुई थी. विक्की शराब पीने का आदी था. उस समय परिजनों ने विक्की की मौत को सामान्य समझते हुए बिना पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया था.
हत्या का मामला दर्ज
जनवरी माह में गुड़गांव के सेक्टर 53 थाना पुलिस ने सिकंदरपुर से आरोपी मनोज उर्फ चोटी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में मनोज ने अप्रैल 2018 में शास्त्री नगर निवासी विक्की की हत्या करना कबूल किया था. इस हत्या में विक्की की पत्नी सुमन भी शामिल थी. रामपुरा थाना पुलिस ने विक्की की मां वैजयंती की शिकायत पर पटोदी निवासी विक्रम पटौदी की ही धारा कॉलोनी निवासी कुलदीप और मृतक विक्की की पत्नी सुमन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.
पति की हत्या के लिए पत्नी ने दी थी सुपारी
पूछताछ में पता चला था कि सुमन ने प्रेमी शास्त्री नगर निवासी अनीस से सुपारी देकर मनोज उर्फ चोटी उसके साथियों से विक्की की हत्या कराई थी. पुलिस ने आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर लिया गया था. रिमांड के बाद पुलिस ने मंगलवार को दोबारा आरोपी पत्नी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढे़- हरियाणा के इसी गांव के रहने वाले हैं अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में AAP की जीत से जश्न का माहौल