रेवाड़ी: मौहल्ला कंपनी बाग में सीवर ओवरफ्लो होने के चलते स्थानीय लोगों को पिछले तीन महीने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत दी जा चुकी है लेकिन अब तक इस समस्या का समाधना नहीं हुआ है.
वहीं जलभराव के चलते स्थानीय लोगों गंदे पानी से निकलना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदा पानी जमा होने के चलते मच्छरों को परोप बढ़ने लगा है. जिसके चलते बीमरी फैलने का खतरा भी बना हुआ है. लोगों का कहना है कि कोरोना काल में भी नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक से नहीं करवाई जा रहा है. जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: बार-बार बयान बदल रहा 5 बच्चों की हत्या का आरोपी बाप, अब कब्र पहचानने से इनकार
वहीं स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद विधायक चिरंजीव राव अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनको इस समस्या से छुटकारा दिला दिया जाएगा. विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि लोगों की शिकायत के बाद अधिकारियों को समाधान कर देना चाहिए था. लेकिन उन्हें यहां आकर अधिकारियों को बताना पड़ा कि यहां की हालत कितनी खराब है.