रेवाड़ी: शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 113वीं जयंती सोमवार को कई सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं ने मिलकर धूमधाम से मनाई. रेवाड़ी चांदावास गांव में भी शहीद भगत सिंह की जयंती पर ग्रामीणों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भेंट की.
शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर ग्राम सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां 'पॉलिथीन हटाओ जीवन बचाओ' अभियान के तहत छात्रा नंदिनी और उसके छोटे भाई हर्ष ने ग्रामीणों को पॉलीथिन के दुष्प्रभाव और कपड़े के थैले से होने वाले फायदों की जानकारी दी. चांदावास पहुंचने पर नंदिनी और हर्ष का जोरदार अभिनंदन किया गया.
ग्राम सरपंच सरजीत सिंह यादव ने कहा कि जो संस्कार हमें अपने बच्चों को देने चाहिए वो एक बेटी हमें दे रही है. पॉलिथीन का प्रयोग करना कितना खतरनाक है आज हमें इस बात का एहसास हो रहा है. आज के बाद हम अपने चांदावास गांव में पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करेंगे बल्कि इसे त्यागने की आज हमने शपथ भी ली है और हम आगे से कपड़े से बने थैलों का प्रयोग करेंगे.
ये भी पढ़िए: प्रदेश के 64 गांवों में घूम-घूम कर नायब तहसीलदार करेंगे चकबंदी का काम
वहीं नंदिनी ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, इसलिए हमें इसका त्याग कर देना चाहिए और कपड़े से बने थैलों का प्रयोग कर अपने जीवन को स्वस्थ बनाना चाहिए. बता दें कि भाई-बहन की इस जोड़ी ने 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक 5000 कपड़े के थैले बांटने का संकल्प लिया है. पिछले 3 वर्षों से भाई-बहन की इस जोड़ी ने अब तक 12000 से ज्यादा कपड़े के थैले बनाकर लोगों को निशुल्क भेंट किए हैं.