रेवाड़ी: नगर परिषद के नए कार्यकारी अधिकारी विजयपाल ने अपना पदभार संभाल लिया है. पद ग्रहण करते ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद आमजन की सुविधाओं के मद्देनजर काम करेगी.
इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि वे साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दें. उन्होंने बरसात के दिनों जलभराव की समस्या पर संज्ञान लेते हुए कर्मचारियों को सीवर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी आदेश दिए. सड़कों पर स्ट्रीट लाइट का सही प्रंबंधन करने के लिए भी कहा है कि सभी स्ट्रीट लाइटों को समय रहते ठीक कर दिया जाए.
कार्यकारी अधिकारी विजयपाल ने कहा कि जिले में बढ़ते आवारा पशुओं की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. सभी आवारा पशुओं को गौशाला भेजा जाएग. आपको बता दें कि रेवाड़ी में आवारा पशुओं की वजह से कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है.
सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर भी उन्होंने कहा कि दुकानदार और वाहनों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर यातायात को दुरुस्त किया जाएगा. अतिक्रण के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी जानें- जानिए कौन हैं दुष्यंत कुमार, जिन्हें बीजेपी हरियाणा से भेज सकती है राज्यसभा
आपको बता दें कि नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी विजयपाल ने अपना कार्यभार नए सिरे से एक बार फिर संभाल लिया है. उन्होंने अधिकारियों को लोगों को होने वाली असुविधा को दूर करने के निर्देश दिए हैं. शहर की साफ-सफाई और जाम को लेकर अतिक्रमण को हटाने साथ ही रात में स्ट्रीट लाइटों के उचित प्रबंध करने बारे भी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यदि कर्मचारी ने लोगों की समस्याओं को दुरुस्त नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
विजयपाल ने सिंगल यूज पॉलिथीन पर अंकुश लगाने के लिए दुकानदारों और आमजन से सहयोग की अपील करते के साथ ही जो इसकी अवहेलना करेगा उनके खिलाफ एनजीटी के तहत सख़्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पॉलिथीन स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए हानिकारक है.