रेवाड़ी: खून के रिश्ते दम तोड़ते देखे गए. वृद्धाश्रम में वृद्ध छोड़ते देखे गए. बहुमुखी मार बुढ़ापे की बीमारी. तन से ज्यादा मन टूटते देखे गए. अब जो तस्वीरें हम आपको दिखाएंगे. उसे देखकर आप सिहर उठेंगे. घर से निकाले जाने से परेशान बुजुर्गों को सम्मान सहित जीवन बसर करने के लिए भले ही सरकार ने वृद्धाश्रम स्थापित किए हो.
लेकिन इन वृद्धाश्रम में सम्मान तो दूर की बात. वृद्धों को पीटा जा रहा है. हम बात कर रहे हैं रेवाड़ी के वृद्धाश्रम की. रोने की उस चीख की को कभी चार दिवारी से बाहर नहीं निकली. अब जब वीडियो वायरल हुआ तो सच से पर्दा उठा है.
वृद्धाश्रम का वीडियो वायरल
दरअसल वृद्धाश्रम का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक महिला बुजुर्ग महिला को डंडे से पीट रही है. बुजुर्ग महिला चिल्ला रही है और बचाने की अपील कर रही है. हैरानी की बात तो ये है कि बाकी लोग बुजुर्ग महिला को छुड़वाने की जगह वीडियो बनाते रहे. इतना ही नहीं बुजुर्ग महिला ने वृद्धाश्रम के ही दो कर्मचारियों पर रेप का आरोप भी लगाया है. इसकी शिकायत 22 सितंबर को महिला थाने में भी दी गई. लेकिन आज तक पुलिस ने मामला दर्ज करने तक की जहमत नहीं उठाई.
पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल
यही नहीं शिकायत करने वाली वृद्ध महिला रात को दूसरी माले की खिड़की से कूदकर नीचे आई और वृद्ध आश्रम की चारदीवारी को फांद कर फरार हो गई. लेकिन वृद्ध आश्रम के सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. अभी तक इस महिला का कोई अता पता नहीं है. बुजुर्ग महिला के फरार होने पर भी सवालिया निशान हैं कि वो अपने आप फरार हुई या फरार कराई गई.
ये भी पढ़ें- पानी की किल्लत से जूझ रहे नूंह के 32 स्कूल, थैलियां खरीदकर प्यास बुझाते हैं बच्चे
इतना होने के बावजूद भी विभाग की मुखिया और पुलिस को कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा. इस संबंध में विभाग की मुखिया से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वो कुछ भी नहीं बताएगी. अगर पक्ष लेना है तो डीपीआरओ से लें. जब हमने महिला थाना प्रभारी से इस मामले में बात की तो उन्होंने कहा कि गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ने चाहिए. ऐसे में आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि वृद्धाश्रम में सुरक्षा कितनी चाक चौबंद है और महिलाओं के प्रति पुलिस कितनी सवेदनशील है.