ETV Bharat / state

कोसली में मारी जा रही किसानों के पेट पर लात, मंडियों में पहुंच रहा है यूपी का बाजरा - कोसली में उतारा गया मथुरा का ट्रक

कोसली की अनाज मंडी में बाजरे से भरे 4 ट्रक खाली कराए गए, लेकिन आश्चर्य की बात ये थी कि ट्रक हरियाणा के नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मुथरा से लाए गए थे.

कोसली में मारी जा रही किसानों के पेट पर लात
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 9:26 PM IST

रेवाड़ी: एक तरफ जहां हरियाणा के किसान अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. अनाज मंडियों में जहां किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए फर्द दिखानी पड़ रही हैं. वहीं इसी बीच कोसली में अधिकारियों की मिलीभगत से यूपी के किसानों की फसल अनाज मंडी तक पहुंच रही है.

पड़ोसी राज्य लगा रहे हरियाणा की मंडियों में सेंध !
कोसली की अनाज मंडी में बाजरे से भरे 4 ट्रक खाली कराए गए, लेकिन आश्चर्य की बात ये थी कि ट्रक हरियाणा के नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश के मुथरा से लाए गए थे. ये बात खुद ट्रक चालक ने मानी कि वो मथुरा से बाजरा लेकर यहां आया है. वहीं उत्तरप्रदेश से बाजरे का ट्रक अनाज मंडी पहुंचने की खबर मिलते ही पार्षद शारदा यादव मौके पर पहुंची और उन्होंने खुद मामले पर संज्ञान लिया.

कोसली में मारी जा रही किसानों के पेट पर लात, मंडियों में पहुंच रहा है यूपी का बाजरा

ये भी पढ़िए:करनाल में मुरझाए किसानों के चेहरे, कम रेट पर हो रही बारीक धान की बिक्री

कोसली में बिक रहा यूपी का अनाज

मीडिया से बात करते हुए पार्षद ने कहा कि पहले हरियाणा के किसानों की फसल बिकनी चाहिए. अगर उत्तरप्रदेश से बाजरा आ रहा है तो ये गलत है और वो इसकी जांच कराने के लिए एसडीएम से वो खुद बात करेंगी. वहीं स्थानीय लोगों ने इसे सरकार की गलत नीति और सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि उनके इलाके के किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों दूसरे राज्यों से आ रही फसल को खरीद रहे हैं.

रेवाड़ी: एक तरफ जहां हरियाणा के किसान अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. अनाज मंडियों में जहां किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए फर्द दिखानी पड़ रही हैं. वहीं इसी बीच कोसली में अधिकारियों की मिलीभगत से यूपी के किसानों की फसल अनाज मंडी तक पहुंच रही है.

पड़ोसी राज्य लगा रहे हरियाणा की मंडियों में सेंध !
कोसली की अनाज मंडी में बाजरे से भरे 4 ट्रक खाली कराए गए, लेकिन आश्चर्य की बात ये थी कि ट्रक हरियाणा के नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश के मुथरा से लाए गए थे. ये बात खुद ट्रक चालक ने मानी कि वो मथुरा से बाजरा लेकर यहां आया है. वहीं उत्तरप्रदेश से बाजरे का ट्रक अनाज मंडी पहुंचने की खबर मिलते ही पार्षद शारदा यादव मौके पर पहुंची और उन्होंने खुद मामले पर संज्ञान लिया.

कोसली में मारी जा रही किसानों के पेट पर लात, मंडियों में पहुंच रहा है यूपी का बाजरा

ये भी पढ़िए:करनाल में मुरझाए किसानों के चेहरे, कम रेट पर हो रही बारीक धान की बिक्री

कोसली में बिक रहा यूपी का अनाज

मीडिया से बात करते हुए पार्षद ने कहा कि पहले हरियाणा के किसानों की फसल बिकनी चाहिए. अगर उत्तरप्रदेश से बाजरा आ रहा है तो ये गलत है और वो इसकी जांच कराने के लिए एसडीएम से वो खुद बात करेंगी. वहीं स्थानीय लोगों ने इसे सरकार की गलत नीति और सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि उनके इलाके के किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों दूसरे राज्यों से आ रही फसल को खरीद रहे हैं.

Intro:कोसली की मंडियों में पहुंच रहा है यूपी का बाजरा
यूपी के मथुरा से आये बाजरे से भरे 4 ट्रक,
कोसली की मंडी में कराया जा रहा है खाली
कोसली के किसानों ने किया विरोध, प्रशासन बेख़बर
पड़ौसी राज्य लगा रहे हरियाणा की मंडियों में सेंध
रेवाडी, 2 नवंबर।Body:हरियाणा के किसानों को मंडियों में अपनी फ़सल बेचने के लिए जहां फर्द दिखानी पड़ती है वहीं यूपी के किसान रेवाडी की मंडियों में अपनी फ़सल को अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों को ताक पर रखकर सरेआम खुले में बेच रहे है। तस्वीरों में आप देख सकते है कि यूपी के मथुरा से ट्रकों में भरकर बाजरे की फ़सल लाई जा रही है। कोसली की मंडी में भी आज सुबह बाजरे से भरे 4 ट्रक खाली किये गए है। हरियाणा के किसानों का हक पड़ौसी राज्यों से आई फसलें मार रही है। इस पर स्थानीय किसानों में नाराज़गी बनी हुई है और उन्होंने सरकार से मांग की है कि इसपर समय रहते रोक लगाई जाए ताकि स्थानीय किसानों को अपनी फसलें बेचने में असुविधाएं ना उठानी पड़े।
बाइट--1 से 5 सभी किसान।
Conclusion:आखिर यूपी से हरियाणा की इन मंडियों में बाजरा क्यों पहुंच रहा है यह सरकार पर संदेह का सवाल है..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.