ETV Bharat / state

रेवाड़ी: बच्चा चोरी की अफवाह का शिकार हुआ मामा, पुलिस ने समय रहते बचाई जान - रेवाड़ी में बच्चा चोरी के शक

रविवार को रेवाड़ी में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक को काफी देर तक बंधक बनाकर रखा. भीड़ ज्यादा उग्र तो नहीं हुई, लेकिन फिर भी युवक को काफी देर तक टॉर्चर सहन करना पड़ा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को भीड़ से छुड़ाया.

बच्चा चोर की अफवाह का शिकार हुआ मामा
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:32 PM IST

रेवाड़ी: बच्चा चोर गिरोह की अफवाह पूरे देश में तेजी से फैल रही है और बेकसूर लोगों को पीटा जा रहा है. रेवाड़ी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां तीन साल की भांजी के साथ बाजार आए नाबालिग मामा को भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया.

बच्चा चोरी की अफवाह का शिकार हुआ मामा, देखें वीडियो

इस मामले में गनीमत रही कि भीड़ के उग्र होने से पहले ही पुलिस बच्ची और नाबालिग मामा को पुलिस थाने ले आई. पुलिस ने पूछताछ की तो पकड़े गए लड़के ने अपना घर सेक्टर 3 में बताया. जहां पुलिस पहुंची तो पता चला कि किराए के मकान पर बच्ची की मां और नानी रहती है. साथ ही संदीप नाम का ये बच्ची का मामा भी रहता है.

पुलिस ने सभी दस्तावेज चेक किये और इससे गलतफमी की घटना बता बच्ची और लड़के को परिजनों के हवाले कर दिया. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि किसी भी संदिग्ध को देखकर तुरंत फैसला ना लें और पहले जांच कर लें और पुलिस को सूचित करें.

रेवाड़ी: बच्चा चोर गिरोह की अफवाह पूरे देश में तेजी से फैल रही है और बेकसूर लोगों को पीटा जा रहा है. रेवाड़ी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां तीन साल की भांजी के साथ बाजार आए नाबालिग मामा को भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया.

बच्चा चोरी की अफवाह का शिकार हुआ मामा, देखें वीडियो

इस मामले में गनीमत रही कि भीड़ के उग्र होने से पहले ही पुलिस बच्ची और नाबालिग मामा को पुलिस थाने ले आई. पुलिस ने पूछताछ की तो पकड़े गए लड़के ने अपना घर सेक्टर 3 में बताया. जहां पुलिस पहुंची तो पता चला कि किराए के मकान पर बच्ची की मां और नानी रहती है. साथ ही संदीप नाम का ये बच्ची का मामा भी रहता है.

पुलिस ने सभी दस्तावेज चेक किये और इससे गलतफमी की घटना बता बच्ची और लड़के को परिजनों के हवाले कर दिया. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि किसी भी संदिग्ध को देखकर तुरंत फैसला ना लें और पहले जांच कर लें और पुलिस को सूचित करें.

Intro:बच्चा चोर की अफवाह का शिकार हुआ मामा...
भीड़ के उग्र होने से पहले पहुंची पुलिस ने दोनों को बचाया
रेवाड़ी, 1 सितंबर।
एंकर---बच्चा चोर गिरोह की अफवाह पुरे देश में तेजी से फ़ैल रही है .जहाँ बेकसूर लोगों को पिटा जा रहा है ...रेवाड़ी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब तीन साल की भांजी के साथ बाजार आये नाबालिग मामा को भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया . लकिन गनीमत रही की भीड़ के उग्र होने से पहले पुलिस बच्ची और नाबालिग मामा को पुलिस थाने ले आई .और परिजनों को बुला बच्ची और मामा को साथ भेज दिए गए . Body:वीओ -1 रेवाड़ी शहर के मोती चौक पर भीड़ के बीच हाथ जोड़कर छोड़ने की भीख मांग रहा ये नाबालिग लड़का संदीप है ..जो अपने 3 साल की भांजी को साथ लेकर घर से निकाला था ..रस्ते में स्कूटी का तेल खत्म हो गया और बच्ची रोने लगी ..तभी बाजार में किसी ने संदीप नाम के इस लड़के को बच्चा चोर समझ लिया और देक्गते ही देखते भीड़ इस लड़के को मारने पर अमादा हो गई ..लेकिन गनीमत रही की मौके पर तुंरत पुलिस पहुँची जहाँ लड़के और 3 साल की बच्ची को पुलिस थाने ले आई ...और पूछताछ की तो सामने आया की जिस नाबालिग लड़के को चोर समझा जा रहा था वो बच्ची का मामा है . इस बीच भीड़ के शोर में हाथ जोड़कर बैठा ये लड़का कह भी रहा है की पूनम उसकी बहन है ये बच्ची उसकी है .लेकिन भीड़ ने उसकी एक ना सुनी . और तुरंत इस लड़के को बच्चा चोर बता सोशल मिडिया पर वीडियो भी वायरल कर दी गई . जबकि हकीकत जाँच में सामने आ गई .

बाईट प्रत्यक्षदर्शी

वीओ -2 वही पुलिस ने पूछताछ की तो पकडे गए लड़के ने अपना घर सेक्टर 3 में बाताया ..जहाँ पुलिस पहुँची तो पता चला की किराए के मकान पर बच्ची के माँ और नानी रहती है साथ ही संदीप नाम का ये बच्ची का मामा भी रहता है . पुलिस ने सभी दस्तावेज चेक किये और इससे गलतफमी की घटना बता बच्ची और लड़के को परिजनों के हवाले कर दिया . साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील भी की है की किसी भी संदिग्ध को देखकर तुरंत फैसला ना ले पहले जाँच कर लें और पुलिस को सूचित करें .

बाईट- राजदीप -थाना प्रभारी
Conclusion:अब देखना होगा की सोशल मिडिया से फैली अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन क्या कदम उठाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.