रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में जोहड़ में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. जन्मदिन की पार्टी करने के बाद मंगलवार को तीन युवक जोहड़ में नहाने के लिए गए. जिनमें से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक बच गया. तीसरे युवक ने दोनों साथियों की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहा. जब युवक ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां जमा हो गए. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए. जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी शहर के भाड़ावास रोड स्थित गांव जाटूवास के जोहड़ में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. मंगलवार को धर्मवीर का जन्मदिन था. पार्टी करने के बाद तीनों युवक गांव जाटूवास के जोहड़ में नहाने के लिए चले गए. संतुलन नहीं बनने के बाद दो युवक जोहड़ में डूब गए. तीसरे युवक ने शोर मचाया, तो तब तक दोनों युवक जोहड़ में डूब चुके थे.
ये भी पढ़ें: मातम में बदली जन्मदिन की खुशी, बाइक पर घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
ग्रामीण पहुंचे तो इसकी शिकायत पुलिस को दी और दोनों के शव को बाहर निकाला. सेक्टर 3 चौकी इंचार्ज शिव कुमार ने बताया कि दोपहर बाद सूचना मिली कि गांव जाटूवास के जोहड़ में कुछ युवक नहाने के लिए उतरे थे और उनकी डूबने से मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल में रखवा दिया. कल दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
ये घटना कोई पहली घटना नहीं है, जिसकी वजह से लोगों की मौत हुई है. इससे पहले भी ऐसे अनगिनत हादसे सामने आ चुके हैं. प्रशासन की तरफ से भी लोगों को जागरूक किया जाता है. लेकिन लोग इन घटनाओं से सबक नहीं लेते. जिसके चलते लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. हालांकि प्रशासन ने नहर की ओर न जाने के लिए कई नियम भी बनाए हैं. लेकिन लोग इन नियमों को अनदेखा कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर नहर हादसा: पश्चिमी यमुना नहर में डूबे पांचों युवकों के मिले शव