रेवाड़ी: रेवाड़ी CIA पुलिस ने कंवाली गांव और गोठड़ा गांव के नजदीक से अवैध हथियार से साथ 2 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जब उनकी तलाशी ली गई तो जेब से दो देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किए गए. पुलिस के अनुसार आरोपी गोठड़ा गांव के ही रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी CIA पुलिस गांव डहीना के नजदीक गश्त पर रही थी. इसी दौरान सीआईए की टीम को सूचना मिली कि कंवाली गांव के बस स्टॉप पर एक संदिग्ध युवक के खड़ा होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर सीआईए की टीम भी कंवाली बस स्टैंड पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस को एक युवक खड़ा दिखाई दिया. पुलिस को देख कर युवक गांव की तरफ भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया गया. पूतलाशी के दौरान पुलिस ने युवक से देसी कट्टा बरामद कर लिया.
पुलिस ने बताया है कि गांव गोठड़ा की नहर के पुल पर एक युवक के संदिग्ध हालत में खड़े होने की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस की टीम नहर पहुंची तो एक युवक नहर पुल से जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा. पुलिस ने युवक को काबू कर लिया और तलाशी की दौरान उससे एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया. आरोपी ने अपना नाम अमन खान बताया है, जो गोठड़ा गांव का रहने वाला है. खोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल सीआईए की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है. आरोपियों से यह पता लगाया जा रहा है कि वे अवैध हथियार कहां से लेकर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दो कुख्यात को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद