रेवाड़ी: राव तुलाराम स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय केसरी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रेवाड़ी के 200 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं.
जिला स्तरीय केसरी दंगल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए रेसिंग कोच जगपाल ने बताया कि हरियाणा सरकार की योजना की तहत हर साल रेवाड़ी में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. यहां से जीतने वाले पहलवानों को आगे प्रदेश स्तरीय दंगल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका दिया जाता है.
200 पहलवान ले रहे केसरी दंगल में हिस्सा
उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की ओर आकर्षित हो रहा है, लेकिन खेल ही एक ऐसी साधन है जो युवाओं को इस लत से छुटकारा दिला सकती है, इसलिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा योग और खेल से जुड़ना चाहिए ताकि वो नशे से दूर रहे सकें. उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. एक से एक पहलवान अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा रहे हैं. जो हरियाणा के उज्जवल भविष्य का संकेत है.
ये भी पढ़िए: दिल्ली हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, कुछ लोग राजनीति चमकाने के लिए जला रहे देश- किरण खेर
जगपाल ने कहा कि सूबे की सरकार की ओर से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. कई योजनाएं सरकार की ओर से खिलाड़ियों के लिए शुरू की गई है, ताकि खिलाड़ियों को आर्थिक मदद मिल सके. हरियाणा सरकार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेल से जोड़ने की भी कोशिश कर रही है.