रेवाड़ी: पथरी की दवा लेने गए दोनों भाइयों को ये नहीं पता था कि आज उनके जीवन की डोर टूटने वाली है. दोनों भाई नहाने के लिए नहर में उतरे और उनकी दर्दनाक मौत हो गई. पवन को तैरना नहीं आता था. पवन को डूबता देख विक्रम उसे बचाने गया लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
दिल्ली-जयपुर हाइवे से सटे गांव पातुहेड़ा स्थित नहर में नहाने उतरे दो चचेरे भाईयों डूबने से मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को नहर से बाहर निकाला गया. दोनों शवों को बावल स्थित सरकार अस्पताल के शव गृह से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
कसौला थाना पुलिस के अनुसार गांव पातुहेड़ा निवासी 17 वर्षीय विक्रम अपने बुआ के लड़के बहरोड निवासी 20 वर्षीय पवन के साथ शाम बाइक लेकर घर से कोटकासिम पथरी की दवा लेने के लिए निकला था. दोनों देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान किसी ने जानकारी दी कि गांव पातुहेड़ा स्थित नहर के पास उनकी बाइक खड़ी है और साथ में कपड़े भी उतर हैं. उसके बाद परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को सूचना दी.
गोताखोरों की दो घंटे की मेहनत के बाद दोनों शवों को नहर से बाहर निकाला गया. कसौला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. दोपहर बाद सरकारी अस्पताल से दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप अग्रिम जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें- आमने-सामने दुष्यंत और विज ! डिप्टी सीएम ने SET रिपोर्ट को किया खारिज