रेवाड़ी: सीआईए की टीम ने बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. बरामद की गई बाइक नारनौल शहर से चोरी की गई थी. रेवाड़ी CIA पुलिस रविवार को आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के गांव ढालियावास निवासी धर्मबीर उर्फ मोटा और राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव गंजीखेली का निवासी रवि उर्फ लल्लन है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपियों ने बाइक चोरी की करीब 7 वारदातों को स्वीकारा है. रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर रात सीआईए रेवाड़ी की टीम गश्त पर थी. इसी दौरान सूचना मिली कि बाइक पर दो युवक राजेश पायलट चौक से पोसवाल चौक की तरफ आ रहे हैं. युवकों के पास चोरी की बाइक भी है.
सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने पोसवाल चौक से पहले हुडा बाइपास पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. कुछ देर बाद पुलिस टीम को दो युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए. आगे पुलिस की नाकाबंदी देख कर युवकों ने बाइक वापस मोड़ दी और भागने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों युवकों को काबू कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गांव ढालियावास का रहने वाला धर्मबीर उर्फ मोटा व राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव गंजीखेली का रहने वाला रवि उर्फ लल्लन बताया.
यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में दिल्ली पुलिस के जवान के घर चोरी, चोर ने लाखों रुपये के सामान के साथ कैश किया पार
आरोपी रवि उर्फ लल्लन फिलहाल रेवाड़ी के सेक्टर-3 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है. आरोपियों के पास बाइक के कोई भी कागजात नहीं थे. जांच में बाइक मांदी गांव महेंद्रगढ़ के रहने वाले पवन कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड मिली. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये बाइक नारनौल शहर के एक खाली प्लाट से 17 जनवरी को चोरी की थी. सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.