रेवाड़ी: जिले के एक मोहल्ला से सोमवार को एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश करने के बाद पुलिस को शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों की पहचान बिहार के जिला सीतामढ़ी के रीगा इमली बाजार निवासी रंजीत व मध्य प्रदेश के जिला पन्ना के गांव दिशानी निवासी अजय विश्वकर्मा के रूप में हुई है. आरोपित वर्तमान में रेवाड़ी शहर में रह रहे थे. अजय पर अपहरण के बाद आरोपित को शरण देने का आरोप है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के मोहल्ला में रह रहे बिहार निवासी परिवार की नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई थी. परिजनों ने मॉडल टाउन थाना में शिकायत देकर अपहरण की आशंका जताई थी. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.
ये भी पढ़ें- समालखा में गन प्वाइंट पर युवक ने की मिठाई दुकान लूटने की कोशिश
जांच के दौरान पुलिस को सेक्टर-3 हाउसिंग बोर्ड में रह रहे सीतामढ़ी निवासी रंजीत के नाबालिग के संपर्क के होने का पता लगा. जांच के बाद पुलिस ने रंजीत को विजय नगर में रह रहे अजय विश्वकर्मा के कमरे से काबू कर लिया. पुलिस ने नाबालिग को भी कमरे से बरामद कर लिया.
पुलिस ने अदालत में बयान दर्ज कराने के बाद नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया है. जांच अधिकारी एएसआई राजेश दीपक ने बताया कि दोनों आरोपितों को कोविड-19 जांच के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक विरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- पिंडदान के लिए पिहोवा नहीं आ रहे श्रद्धालु, तीर्थ पुरोहितों पर रोजी-रोटी का संकट